Header Ads

जिले को मुख्यमंत्री देंगे 661 करोड़ रुपये के विकास योजनाओं का तोहफ़ा, जिले के सफलता की कहानियों का करेंगे विमोचन ..

बताया कि मुख्यमंत्री कुल 661.7 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही जागरूकता सम्मेलन स्थल पर मुख्यमंत्री के द्वारा " बक्सर जिला सफलता की कहानियां" नामक पुस्तक का विमोचन किया जाएगा. 


- जल जीवन हरियाली योजना की सफलता के लिए प्रभारी मंत्री ने की बैठक जागरूकता रथ हुआ रवाना.
- मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पूरी हुई तैयारियां, की गई हैं विशेष व्यवस्थाएं.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: हरियाली यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वागत को लेकर बक्सर का उनवास पूरी तरह तैयार हो गया है. कार्यक्रम स्थल के समीप जहां हेलीपैड का निर्माण किया कराया गया है वहीं सभा स्थल पर भी विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. साथ ही साथ जल संरक्षण को बढ़ावा देने की पहल के अंतर्गत समीप ही पोखरे का सौंदर्यीकरण कराया गया है. साथ ही साथ जल जीवन हरियाली के संदेश देते हुए कई पेंटिंग्स का भी निर्माण किया गया है. सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री कुल 661.7 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही जागरूकता सम्मेलन स्थल पर मुख्यमंत्री के द्वारा " बक्सर जिला सफलता की कहानियां" नामक पुस्तक का विमोचन किया जाएगा. 

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने प्रभारी मंत्री को जानकारी देते जिलाधिकारी

दिन में 12 बजे होगा मुख्यमंत्री का आगमन:

मुख्यमंत्री का भ्रमण शुक्रवार 27 दिसम्बर को होगा. दिन में 12:05 पर वह उनवास पंचायत के पंचायत सरकार भवन के पीछे मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके पूर्वी तालाब के सौंदर्यीकरण एवं अन्य विभिन्न विभागों के विकासात्मक योजनाओं का निरीक्षण करेंगे.
अधिकारियों के साथ बैठक करते प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि तथा परिवहन मंत्री संतोष निराला 

जल- जीवन-हरियाली के सफल एवं प्रभावी कार्यान्वयन के लिए हुई बैठक:

गुरुवार को पर्यावरण की सुरक्षा संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल- जीवन-हरियाली अभियान के सफल एवं प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री श्री कृष्ण कुमार ऋषि की अध्यक्षता में जिला परामर्श दात्री समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में 10:00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित की गयी  जिसमें जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह, उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार, सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, सिविल सर्जन डॉ. उषा किरण वर्मा, एडीएम चंद्रशेखर झा, समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. 
जागरूकता रथ रवाना करते प्रभारी मंत्री व अन्य

जल-जीवन-हरियाली जागरूकता रथ को किया गया रवाना:

बैठक सम्पन्न होने के पश्चात जल जीवन हरियाली जागरूकता रथ को पर्यटन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री श्री कृष्ण कुमार ऋषि एवं परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, जदयू से डुमरांव विधायक ददन पहलवान, जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह, एवं पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 
निर्माणाधीन मंच

प्रभारी मंत्री ने किया कार्यक्रम स्थल का अवलोकन:

तत्पश्चात सभी कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए. जहां प्रभारी मंत्री सहित परिवहन मंत्री एवं जिला के पदाधिकारियों ने सभा स्थल, पोखर, हेलीपैड इत्यादि का निरीक्षण किया. साथ ही साथ उन्होंने जल जीवन हरियाली को प्रोत्साहित करने के लिए बनाई गई पेंटिंग का भी अवलोकन किया.
कार्यक्रम स्थल के समीप बनाई गई जल जीवन हरियाली का संदेश देती पेंटिंग

















No comments