Header Ads

भोजपुरी को सम्मान मिलने तक नंद कुमार तिवारी नहीं मनाएंगे कोई भी त्योहार ..

उन्होंने बताया कि, जब तक सरकारी स्तर से भोजपुरी दिवस नहीं मनाया जाएगा तब तक वह नए वर्ष के साथ-साथ कोई भी पर्व त्यौहार नहीं मनाएंगे. उन्होंने बताया कि, अब उनकी जिंदगी का एकमात्र लक्ष्य भोजपुरी को स्वच्छ सुंदर बनाना है. 
भोजपुरी को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा करते नंद कुमार तिवारी

- मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के बाद अब भोजपुरी को सम्मान दिलाने की पहल.आ
- कहा, भोजपुरी के सम्मान के लिए दूँगा हर कुर्बानी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भोजपुरी गीत संगीत और सिनेमा तथा सोशल मीडिया पर व्याप्त अश्लीलता की रोकथाम हेतु समाजसेवी नंद कुमार तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपकर जहां उनसे प्रशासनिक स्तर पर भोजपुरी को अश्लीलता मुक्त बनाए जाने के प्रयास के तहत अश्लील गीतों के बजाय जाने पर रोकथाम की मांग की है. वहीं, उन्होंने नए वर्ष को मनाने से भी इंकार कर दिया है. उन्होंने बताया कि, जब तक सरकारी स्तर से भोजपुरी दिवस नहीं मनाया जाएगा तब तक वह नए वर्ष के साथ-साथ कोई भी पर्व त्यौहार नहीं मनाएंगे. उन्होंने बताया कि, अब उनकी जिंदगी का एकमात्र लक्ष्य भोजपुरी को स्वच्छ सुंदर बनाना है. जिसके लिए वह किसी भी कुर्बानी को देने से पीछे नहीं हटेंगे.

बता दें कि, जल-जीवन-हरियाली यात्रा के दौरान नंद कुमार तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करते हुए उन्हें भोजपुरी को अश्लीलता मुक्त बनाने के लिए एक अनुरोध पत्र सौंपा था. जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री से यह मांग की थी कि, वह भोजपुरी को अश्लीलता मुक्त बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर मॉनिटरिंग की व्यवस्था कराएं जिसमें यदि कोई भी व्यक्ति अश्लील भोजपुरी गीतों को बजाते अथवा सुनते या उसका गायन करते पाया जाए तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री ने उनके पत्र के आलोक में सकारात्मक कदम उठाने की बात कही थी.












No comments