Header Ads

दूल्हे को लेकर जा रही कार से टकराए बाइक सवार, बाइक के उड़े परखच्चे, दो गंभीर ..

इसी दौरान बक्सर कोचस मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा श्मशान घाट एवं भैया बहिनी पुल के बीच उनकी बाइक सामने से आ रही एक कार से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि, कार का पहिया तेज आवाज के साथ फट गया. वहीं, बाइक के भी परखच्चे उड़ गए.

- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भैया-बहिनी पुल के समीप हुआ हादसा.
 - सदर अस्पताल के प्रधान लिपिक है घायलों में शामिल


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार को हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि, घायलों में एक सदर अस्पताल के कर्मी हैं वहीं, दूसरे उनके रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. दोनों घायलों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल तत्पश्चात एक निजी क्लिनिक में ले जाया गया. उसके बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अन्यत्र रेफर कर दिया गया.

इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से रोहतास जिले के तथा वर्तमान में स्थानीय सोहनी पट्टी के निवासी गुंजन कुमार अपने मामा के साथ बाइक पर सवार होकर राजपुर थाना क्षेत्र के भरखरा गांव स्थित अपने ननिहाल जा रहे थे. इसी दौरान बक्सर कोचस मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा श्मशान घाट एवं भैया बहिनी पुल के बीच उनकी बाइक सामने से आ रही एक कार से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि, कार का पहिया तेज आवाज के साथ फट गया. वहीं, बाइक के भी परखच्चे उड़ गए. इस दुर्घटना के बाद बाइक पर सवार गुंजन कुमार (34 वर्ष) एवं उनके मामा जनार्दन सिंह (50 वर्ष) बुरी तरह घायल हो गए. बताया जा रहा है कि, घायलों में गुंजन कुमार सदर अस्पताल में अवस्थित सिविल सर्जन कार्यालय में बतौर प्रधान लिपिक कार्यरत हैं. इस दुर्घटना में उनका एक पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं, उनके मामा जनार्दन सिंह के सर में गंभीर चोटें आई हैं तथा उनका सर भी फट गया है.

बताया जा रहा है कि सोहनी पट्टी के रहने वाले गुंजन राजपुर थाना क्षेत्र के भरखरा के निवासी अपने मामा के साथ बाइक पर सवार होकर अपने ननिहाल जा रहे थे. इसी बीच जैसे ही उनकी बाइक भैया-बहिनी पुल के कुछ आगे बढ़ी तब तक सामने से आ रही एक तेज गति कार से टकरा गई. कार का नंबर यूपी-54-7797 है। बताया जा रहा है कि, यह कार किसी बारात में दूल्हे को लेकर जा रही थी.

टक्कर के बाद दूल्हे को लेकर भाग खड़े हुए बाराती:

आमने-सामने हुई टक्कर के बाद बारात में शामिल अन्य लोगों ने दूल्हे को उतारकर किसी दूसरी गाड़ी में बैठा लिया तथा उसे लेकर भाग निकलने में सफल रहे. साथ ही उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त कार को भी मौके पर ही छोड़ दिया. बाद में स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची 102 एंबुलेंस ने दोनों घायलों को वहां से उठाकर अस्पताल पहुंचाया. मामले में सदर अस्पताल के प्रबंधक दुष्यंत कुमार ने बताया कि, दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. ऐसे में उन्हें बेहतर चिकित्सकीय सेवाओं के लिए अन्यत्र जाने की सलाह दी गई है.
















No comments