Header Ads

कुकुढ़ा हत्याकांड की जाँच को पहुंची महिला आयोग की अध्यक्षा, हैदराबाद एनकाउंटर पर पुलिस को दी बधाई ..

युवती की अधजली लाश मामले ने न सिर्फ बिहार बल्कि, देश स्तर पर लोगों के सामने कई अनसुलझे सवाल खड़े कर दिए हैं. मामले को लेकर लोगों का आक्रोश चरम पर हैं तथा मामले के उद्भेदन को लेकर पुलिस पर दबाव भी कम नहीं है.

- मामले में अब तक हुई पुलिसिया कार्रवाई के बारे में लेंगी जानकारी.
- सरकार के निर्देश पर बक्सर पहुंचने की बताई जा रही बात.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा में मिली युवती की अधजली लाश मामले ने न सिर्फ बिहार बल्कि, देश स्तर पर लोगों के सामने कई अनसुलझे सवाल खड़े कर दिए हैं. मामले को लेकर लोगों का आक्रोश चरम पर हैं तथा मामले के उद्भेदन को लेकर पुलिस पर दबाव भी कम नहीं है.

 बताया जा रहा है कि, मुख्यमंत्री तक इस मामले को लेकर गंभीर है. ऐसे में बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा गुरुवार को बक्सर पहुंच गई शुक्रवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के साथ बैठक कर युवती हत्याकांड मामले से जुड़ी बातों तथा उन पर अब तक हुई पुलिसिया कार्रवाई के संदर्भ में जानकारी लेंगी. बताया जा रहा है कि, बिहार में सुशासन पर उठ रहे सवालों को लेकर सरकार अब मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर चुकी है. महिला आयोग की अध्यक्षा का इस मामले में बक्सर पहुंचना इसी बात का प्रमाण है. उधर, हैदराबाद में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए रेप-मर्डर के आरोपियों के मामले में महिला आयोग की अध्यक्षा ने पुलिसिया कार्रवाई की सराहना की है. उन्होंने कहा कि, वह पहले भी कह चुकी है कि, इस तरह के आरोपों को यही सजा मिलनी चाहिए.
















No comments