Header Ads

हैदराबाद एनकाउंटर पर महिलाओं ने केक काटकर मनाई खुशी ..

कई कारणों से निर्भया कांड के आरोपियों को आज तक फांसी न हो पाई. इसलिए अब जरूरत है कि, कुछ अलग कानून बने. सरकार विदेशियों के कानून से सीखे और इस तरह जघन्य अपराध पर त्वरित न्याय व्यवस्था कायम हो. 


- कहा, पुलिस ने जो किया वह काबिले-तारीफ़.
- बक्सर कांड के उद्भेदन में विलंब पर होगा आंदोलन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर जहां पूरे देश में खुशी का माहौल है वहीं बक्सर में महिला विकास सेवा संस्थान के द्वारा इस एनकाउंटर को लेकर स्थानीय नगर में स्थित कार्यालय पर खुशी मनाई गई. इस दौरान संरक्षिका डॉ. ह्रींगमणि ने केक काटकर और सभी लोगों अबीर-गुलाल लगाकर एनकाउंटर पर प्रशाशन को बधाई दी  इस दौरान अपना वक्तव्य दिया. 
संयोजक गोविन्द जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि, तेलंगाना की पुलिस ने जो किया वह काबिले- तारीफ़ है. कई कारणों से निर्भया कांड के आरोपियों को आज तक फांसी न हो पाई. इसलिए अब जरूरत है कि, कुछ अलग कानून बने. सरकार विदेशियों के कानून से सीखे और इस तरह जघन्य अपराध पर त्वरित न्याय व्यवस्था कायम हो. 

उन्होंने कहा कि, जल्द ही अगर कुकुढ़ा कांड का उद्भेदन नहीं किया गया तो संस्थान की महिलाएं चुप नहीं बैठेगी. 

मौके पर शिल्पी देवी, नीलम श्रीवास्तव, चंदा बेगम, किरण जायसवाल, मीणा देवी, रीना शर्मा, ममता देवी, रागिनी जायसवाल, जमीला बेगम, सारिका जी, तारा वर्मा, मीणा जी, सितम देवी, नीता देवी, गुड़िया देवी, बबलू कुमार, राजेश कुमार सहित दर्जनों महिला, पुरुष ख़ुशी का इजहार करते नज़र आए.
















No comments