Header Ads

पुण्यतिथि पर विभिन्न संगठनों ने बाबा साहब को किया नमन ..

कार्यालय में बाबा साहब के विचारों पर अमल करने पर चर्चा हुई जिला अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने दूरभाष संदेश में बाबा साहब को युगपुरुष के साथ सामाजिक परिवर्तन का महान योद्धा बताया. 



- 63 वीं पुण्यतिथि पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को दी गई श्रद्धांजलि.
- विभिन्न संगठनों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब के कृतित्व की हुई चर्चा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: संविधान सभा के अध्यक्ष आजाद भारत के प्रथम कानून मंत्री भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 63 वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यालय में जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुई. जिसकी शुरुआत बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा अंबेडकर चौक पर माल्यार्पण कर हुआ. कार्यालय में बाबा साहब के विचारों पर अमल करने पर चर्चा हुई जिला अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने दूरभाष संदेश में बाबा साहब को युगपुरुष के साथ सामाजिक परिवर्तन का महान योद्धा बताया. 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, कामेश्वर पांडेय, राजर्षि राय, राम प्रसाद द्विवेदी, पप्पू दुबे, राजाराम पांडे, वीरेंद्र राम, अश्विनी चौबे, जमाल अली, निशांत, अनुराग राज त्रिवेदी, श्रीमन राय, संजय पांडे, रामस्वरूप अग्रवाल, आदि रहे.

स्थानीय रामलीला मंच पर भारतीय जनता पार्टी के तत्वधान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 63 वीं पुण्यतिथि समारोह का आयोजन हुआ. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने की. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक डॉ. स्वामी नाथ तिवारी एवं जिला प्रभारी श्री कौशल विद्यार्थी उपस्थित रहे. स्वामीनाथ तिवारी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है. उन्होंने समाज की कुरीतियों के खिलाफ उस समय आंदोलन चलाया. जिस समय अंग्रेजो के खिलाफ कोई दलित क्या कोई संभ्रांत समाज भी आगे आने में डरता था. उनके द्वारा लिखा संविधान के बदौलत ही सैकड़ों विभिन्नताओं के बावजूद आज देश एक सूत्र में बंधा हुआ है. 

इस समारोह में पूर्व प्रत्याशी विश्वनाथ राम, प्रदीप दूबे, चंदन राम, परशुराम चतुर्वेदी, रंजन तिवारी, रामजी यादव ने भी अपने विचार रखें. कार्यक्रम का संचालन मदन दूबे ने किया. अन्य उपस्थित लोगों में पुनीत सिंह, आदित्य चौधरी, बलराम पांडेय, निर्भय राय, इंदु देवी, लक्ष्मण शर्मा, हीरामन पासवान, चंदा पांडेय, सुनीता देवी, गुड़िया देवी, नवीन निश्चल चतुर्वेदी, सिद्धनाथ मिश्रा, गुड़िया, भरत प्रधान, जयप्रकाश, सत्येंद्र, श्रीमन तिवारी आदि रहे

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को राष्ट्रीय सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक त्रिभुवन पांडेय ने कहा कि, वर्तमान परिवेश में भी बाबासाहेब अंबेडकर के विचार प्रासंगिक है. उन्होंने कहा था, "शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो.." हमारा समाज इसी मूल मंत्र से आगे बढ़ सकता है. कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री रवि रंजन पासवान ने किया उक्त अवसर पर प्रदेश कार्यकारी परिषद के सदस्य गजेंद्र कुमार विद्यार्थी, सनी सिंह, समीर प्रताप सिंह, अविनाश पांडे, शिवम ठाकुर, अंकुर, राघव कुमार, प्रभात वर्मा, शुभम राय, मनीष सिंह आदि उपस्थित रहे.
















No comments