भोजपुरी के नवजागरण को एकजुट हुए भोजपुरिया ..
कार्यक्रम, सांस्कृतिक क्षेत्र की अग्रणी संस्था डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन ऑफ बक्सर के तत्वाधान में किला मैदान के रामलीला मंच पर आयोजित किया गया था.
- भिखारी ठाकुर के जयंती के मौके पर आयोजित हुआ कार्यक्रम.
- डाब के बैनर तले एक मंच पर एकत्रित हुए भोजपुरी के कई दिग्गज.
बक्सर टॉप न्यूज़, ब्यक्सर भोजपुरी नवजागरण एवं भिखारी ठाकुर विषयक विचार गोष्ठी के अंतर्गत साहित्यकारों ने बुधवार को कहा कि आने वाले दिनों में भिखारी ठाकुर का मूल्यांकन तुलसीदास व अमर कथाकार मुंशी प्रेमचंद से होगा. कार्यक्रम, सांस्कृतिक क्षेत्र की अग्रणी संस्था डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन ऑफ बक्सर के तत्वाधान में किला मैदान के रामलीला मंच पर आयोजित किया गया था.
इस दौरान दो सत्रों में आयोजित कार्यक्रम के प्रथम स्तर में 'भोजपुरी नवजागरण एवं भिखारी ठाकुर, विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया था. गोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता 'डाब' के अध्यक्ष सुरेश संगम तथा संचालन महासचिव हरिशंकर गुप्ता व साबित रोहतासवी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन भोजपुरी साहित्य मंडल के अध्यक्ष अनिल कुमार त्रिवेदी उर्फ टुनटुन त्रिवेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर भोजपुरी फिल्म अभिनेता सह प्रख्यात गायक गोपाल राय सहित कई प्रतिष्ठित कलाकार साहित्यकार व प्रबुद्धजन मौजूद थे. इस दौरान समागतों के सम्मान में संस्था के अध्यक्ष सह रंगकर्मी सुरेश संगम के द्वारा स्वागत अभिनंदन उद्गार व्यक्त किया गया तथा'डाब संस्था'के स्थापना काल से अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया.
मौके पर विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने भोजपुरी लोक संस्कृति एवं लोकरंग के नायक भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर के सांस्कृतिक संदेशों को व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में भिखारी ठाकुर का समाज में मूल्यांकन तुलसीदास व अमर कथाकार प्रेमचंद की तरह होगा. वक्ताओं ने कहा कि समाज में व्याप्त अंधविश्वासों, कुरीतियों, अत्याचार, अन्याय, भ्रष्टाचार आदि समेत तमाम विसंगतियों के विरुद्ध भिखारी ठाकुर ने विदेशिया, गबर घिचार, बेटी बेचवा आदि विभिन्न कृत्तियों एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से जो प्रहार किया है वह अविस्मरणीय है. गोष्ठी को प्रभंजन भारद्वाज, अतुल मोहन प्रसाद, वरिष्ठ साहित्यकार रामेश्वर प्रसाद वर्मा, प्रोफेसर अरुण मोहन भारवि, जदयू के वरिष्ठ नेता संजय सिंह, विजय कुमार, श्याम जी वर्मा आदि ने अपने विचार प्रकट किए.कार्यक्रम के अंत में सभी समागतों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भोजपुरी फिल्म कलाकार धर्मेंद्र जायसवाल ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया.
Post a Comment