भिखारी ठाकुर के अंदाज में उनकी प्रस्तुतियों को जनमानस के बीच लेकर पहुँचे युवा ..
भिखारी ठाकुर के इसी जनप्रिय अंदाज में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के कलाकारों द्वारा भिखारी ठाकुर की जयंती पर नगर थाना, ज्योति प्रकाश चौक, अंबेडकर चौक पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. जिसमें कलाकारों ने भिखारी ठाकुर के गीतों को गाया.
- भोजपुरी के शेक्सपियर की जयंती पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन.
- युवाओं ने की भिखारी ठाकुर की यादें कायम रखने की मांग.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भिखारी ठाकुर जमीन से जुड़े हुए कलाकार थे भोजपुरी भाषा के लिए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. आम लोगों के बीच पहुंचकर आम भाषा में अपनापन लिए उनके प्रस्तुतियां उस जमाने के लोगों को आज भी रोमांचित कर देती है. भिखारी ठाकुर के इसी जनप्रिय अंदाज में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के कलाकारों द्वारा भिखारी ठाकुर की जयंती पर नगर थाना, ज्योति प्रकाश चौक, अंबेडकर चौक पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. जिसमें कलाकारों ने भिखारी ठाकुर के गीतों को गाया.
ए.आई.वाई.एफ. के सचिव अधिवक्ता रितेश श्रीवास्तव ने बताया कि, हम भिखारी ठाकुर के गीतों एवं नाटकों को गांव-गांव तक पहुंचाना चाहते हैं. साथ ही सरकार से यह मांग करते हैं कि, जिले के कलाकारों के बेहतर भविष्य के लिए उचित कदम उठाए जिससे कि, भोजपुरी भाषा को अश्लीलता से मुक्त कराया जा सक. इसके साथ ही कलाकारों ने बक्सर प्रशासन से मांग की है कि कला मंच का नाम भिखारी ठाकुर पर रखा जाए. इस कार्यक्रम में कलाकार मंटू व्यास, राम जी, सत्येंद्र व्यास, विनय, अनिल, प्रेमशंकर,रामराज के साथ ही पत्रकार कौशिक कुमार समेत कई कलाकार मौजूद रहे.
Post a Comment