Header Ads

बिहार बंद के दौरान समर्थकों ने ट्रेन के साथ खिंचाई फोटो, सुरक्षा के हैं व्यापक इंतजाम ..

बंद समर्थकों ने नगर के विभिन्न चौक-चौराहों से नारेबाजी करते हुए बक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर पहले से खड़ी ट्रेन के समक्ष खड़े होकर अपना विरोध जताया. बंद के दौरान रेल के साथ ही सड़क परिचालन बाधित होने की कोई सूचना नहीं है. 


- वाम दलों और छात्र संगठनों ने किया है बंद का समर्थन.
- चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नागरिकता कानून के खिलाफ पूरे देश में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच बिहार में वाम दलों तथा छात्र संगठनों ने बंद का आह्वान किया है. जिसके आलोक में बंद समर्थकों ने नगर के विभिन्न चौक-चौराहों से नारेबाजी करते हुए बक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर पहले से खड़ी ट्रेन के समक्ष खड़े होकर अपना विरोध जताया. बंद के दौरान रेल के साथ ही सड़क परिचालन बाधित होने की कोई सूचना नहीं है. 

उधर, बंद के आह्वान को लेकर जिला प्रशासन ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारियों समेत विभिन्न में प्रशासनिक पदाधिकारियों समेत पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. खासकर स्कूल कॉलेज तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. प्रशासन बंद के नाम पर तोड़फोड़ अथवा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने तथा विधि व्यवस्था में खलल डालने वाले लोगों के विरुद्ध पूरी तैयारी के साथ मुस्तैद है.

बंद को लेकर नगर के विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठान स्वत: ही बंद किए गए थे. हालांकि, बंद को लेकर विपक्षी दलों के बंट जाने के कारण बंद का कोई खास असर नगर में नहीं देखा गया. दिन में 11:00 बजे बक्सर नगर समेत जिलेभर में लोगों का दैनिक जीवन सामान्य गति से चल रहा है.
















No comments