Header Ads

लंबी दूरी की यात्रा करने वाले बस चालकों को लेना चाहिए ब्रेक, एसी बस में अग्निशामक अनिवार्य - डीटीओ

उन्होंने चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक चालक के हाथ में सदैव पचास से सौ लोगों की जिम्मेदारी होती है. ऐसे में उन्हें बस चालन के दौरान कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

- बस चालको के आंख जांच चश्मा वितरण के साथ-साथ जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
- चालकों को परिवहन पदाधिकारी ने सुरक्षित यात्रा के दिए सुझाव. 


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला प्रशासन के निर्देशानुसार परिवहन विभाग के द्वारा बुधवार को स्थानीय नया बस स्टैंड में आंख जांच चश्मा वितरण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में बस चालकों की आंखों की जांच की गयी तथा 35 बस चालकों को चश्मे का वितरण भी किया गया. साथ ही साथ उन्हें परिवहन के नियमों की जानकारी एवं उनका अनुपालन वाहन चालन के दौरान करने का अनुरोध किया गया.

मौके पर मौजूद परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक ने बस चालकों एवं मालिकों को संबोधित करते हुए कहा कि एसी बस में निश्चित रूप से अग्निशामक रखा जाना चाहिए. साथ ही साथ हर बस में आपातकालीन खिड़की भी होनी चाहिए. उन्होंने चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक चालक के हाथ में सदैव पचास से सौ लोगों की जिम्मेदारी होती है. ऐसे में उन्हें बस चालन के दौरान कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने बताया कि, बस चालकों को लंबी दूरी की यात्रा में अल्प विश्राम करना चाहिए साथ ही साथ रात में गाड़ी चलाने वाले चालकों को समय-समय पर अपनी आंखों की जांच भी कराते रहना चाहिए. मौके पर परिवहन निरीक्षक विनोद कुमार तथा रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी के साथ-साथ परिवहन कार्यालय के नाजिर देवेंद्र कुमार, बस एसोसिएशन के अनिल राय, मुक्तिनाथ राय, मिंटू राय समेत सैकड़ों की संख्या में बस चालक एवं बस मालिक मौजूद थे. दिन में 11:00 बजे से शुरू हुआ यह कार्यक्रम तकरीबन 1:00 बजे तक चला.
















No comments