Header Ads

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम शिवबंधु जिले का करेंगे प्रतिनिधित्व ..

जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से दो दर्जन से अधिक युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें लड़कियों की संख्या अधिक थी. प्रतिभागियों को अपनी बात रखने के लिए दस-दस मिनट का समय दिया गया.

- नेहरू युवा केंद्र के द्वारा आयोजित थी भाषण प्रतियोगिता.
- राष्ट्र निर्माण और देशभक्ति विषय पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ था आयोजन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चरित्रवन स्थित एक सभागार में नेहरू युवा केंद्र की जिला इकाई की तरफ से स्वर्गीय अजीत सिंह स्मृति विकास संस्थान के  सहयोग से राष्ट्र निर्माण और देशभक्ति विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद् शशिकांत उपाध्याय ने की. जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से दो दर्जन से अधिक युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें लड़कियों की संख्या अधिक थी. प्रतिभागियों को अपनी बात रखने के लिए दस-दस मिनट का समय दिया गया.

प्रतियोगिता के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों के चयन के लिए एक निर्णायक मंडल का गठन किया गया था. जिसमें शिक्षाविद शशिकांत उपाध्याय के साथ नेहरू युवा केंद्र के महानिदेशक प्रतिनिधि अनुराग श्रीवास्तव, कांग्रेस नेता डॉ. सत्येंद्र ओझा, केंद्र के प्रशिक्षक दीपक यादव, लेखापाल देवराजी साह, तथा समाजसेवी मनोज राय शामिल थे.

भाषण प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कारों का भी वितरण किया गया. प्रतियोगिता में सिमरी के शिव बंधु दुबे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि, राजपुर के राजीव प्रकाश दूसरे और इटाढ़ी की शिवानी तीसरे स्थान पर रही.

प्रथम स्थान प्राप्त शिवबंधु दुबे 9 दिसंबर को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बक्सर का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस दौरान संजय कुमार, अजय कुमार, राजेश कुमार शर्मा, गणेश कुमार, शोभा देवी, आशा कुमारी, पूनम कुमारी, प्रेमलता कुमारी, रेशमी कुमारी, जयप्रकाश सहित कई लोग उपस्थित थे.
















No comments