लहरिया कट वालों की खैर नहीं: एंटी रोमियो स्क्वायड की हिरासत 11 मजनू ..
सभी गर्ल्स स्कूल के बगल में खड़े होकर लड़कियों पर छींटाकशी कर रहे थे, जिसकी शिकायत पुलिस को मिलते डी.आई.यू. प्रभारी अविनाश कुमार एवं एएसआई असलम शेर अंसारी पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंच गए तथा सभी मजनुओं को हिरासत में ले लिया और नगर थाने ले आए.
- एसपी ने के निर्देश पर गठित टीम ने की कार्रवाई.
- शहर में लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी गिरेगी गाज.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर गठित एंटी रोमियो स्क्वायड ने सड़क छाप मजनूओं के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए नगर के गर्ल्स स्कूल के समीप मटरगश्ती कर रहे मनचलों को हिरासत में लिया. बताया जा रहा है कि, यह सभी गर्ल्स स्कूल के बगल में खड़े होकर लड़कियों पर छींटाकशी कर रहे थे, जिसकी शिकायत पुलिस को मिलते डी.आई.यू. प्रभारी अविनाश कुमार एवं प्रभारी थानाध्यक्ष असलम शेर अंसारी पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंच गए तथा सभी मजनुओं को हिरासत में ले लिया और नगर थाने ले आए.
नगर थाने में थानाध्यक्ष के द्वारा सभी 11 किशोरवय लड़कों के अभिभावकों को बुलाया गया तथा उनसे बांड भरवा कर इस शर्त पर उन्हें रिहा किया गया कि, आगे से इस तरह के कार्यों में लिप्त पाए जाएंगे तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी. बताया जा रहा है कि, एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने सभी थानाध्यक्षों को पूर्व में ही एंटी रोमियो स्क्वायड गठित करने की बात कही थी, जिसके द्वारा उन्हें स्कूल-कोचिंग के पास मंडराने वाले ऐसे लफंगों के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा गया था.
बताया जा रहा है कि, नए साल में पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को यह निर्देश दिया है कि हर हाल में सड़क पर मटरगश्ती करने वाले मनचलों एवं लहरिया कट बाइक चलाने वालों पर नजर रखें तथा समय-समय पर इनके विरुद्ध कार्रवाई की जाती रहे. उन्होंने कहा है कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले थानेदारों पर भी गाज गिरना तय है.पुलिस का मानना है कि ऐसा करने से आपराधिक वारदातों में भी कमी आएगी.
इस मामले में किशोर न्याय परिषद के पूर्व सदस्य डॉ. शशांक शेखर ने बताया कि, पुलिस को थानों में बच्चों से संबंधित मामलों के जानकार अथवा सामाजिक सरोकार रखने वाले लोगों को बुलाकर पकड़े जाने वाले ऐसे किशोरवय मनचलों के काउंसलिंग की भी व्यवस्था कर आनी चाहिए ताकि उनको सही दिशा का ज्ञान हो सके.
Post a Comment