Header Ads

वीडियो: घर के कलह से तंग आ मोबाइल टॉवर पर चढ़ा व्यक्ति, 4 घंटे तक चलता रहा ड्रामा, फ़िर ..

युवक के चीखने-चिल्लाने  की आवाज सुुुुन ग्रामीण हैरान हो गए. धीरे- धीरे वहा महिला पुरुष व युवको की भीड़ जमा हो गई. सब लोग युवक से उतरने का आग्रह करने लगे. लेकिन, युवक बार- बार कूद जाने की धमकी देने लगा.
टॉवर पर चढ़ा युवक

- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बनारपुर गाँव की है घटना.
- चार घण्टे के पुलिस व ग्रामीणों के अथक प्रयास पर टॉवर से उतारा गया.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: फिल्म शोले का सीन ठीक उस समय सामने आया जब 45 वर्षीय एक युवक जान देने की नीयत से घर के कुछ दूरी पर लगा 60 फिट ऊंचे मोबाईल टावर पर चढ़ गया, और चिल्लाने लगा. बाद में जब स्थानीय लोग वहां पहुंचे और उतरने की बात कहने लगे तो वह व्यक्ति कूद जाने की धमकी देने लगा. चार घण्टे पुलिस व ग्रामीण के अथक प्रयास के बाद टॉवर से उतारा गया.

घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बनारपुर गाँव की है जहाँ स्थानीय निवासी सूबेदार शर्मा का 45 वर्षीय पुत्र संजय शर्मा उर्फ़ नारायण शर्मा अपने घर में प्रतिदिन कलह से तंग आकर सोमवार की सुबह 6 बजे मोबाईल टावर पर चढ़ गया, और चीखने चिल्लाने लगा. टॉवर पर चढ़े युवक के चीखने चिल्लाने  की आवाज सुुुुन ग्रामीण हैरान हो गए. धीरे- धीरे वहा महिला पुरुष व युवको की भीड़ जमा हो गई. सब लोग युवक से उतरने का आग्रह करने लगे. लेकिन, युवक बार- बार कूद जाने की धमकी देने लगा. गांव लोगों ने इस बात की पुलिस को सूचना दी. पुलिस भी पहुंच कर उतारने का प्रयास किया. कुछ घण्टे बीतने के बाद गांव के एक युवक व उसके दोस्त को उसकी सहमति पर ऊपर भेजा गया और उसके मोबाईल पर युवक को एस आई नासिर खान व ग्रामीण अशोक तिवारी से बात करायी गयी. पुलिस के द्वारा उसकी समस्या को सुलझाने का वायदा करने की बात कर उसे उतारा गया तब जाकर लोगो नेे राहत की सांस ली. संजय ने पुलिस को बताया कि, वह अपने घर में प्रतिदिन के कलह से तंग आकर आत्महत्या करने के लिए टॉवर पर चढ़ गया था.
वीडियो: 
















No comments