Header Ads

8 माह पूर्व अपहृत किशोरी नदी किनारे अचेतावस्था में बरामद ..

नामजद अभियुक्तों द्वारा 14 जून  को बोलेरो गाड़ी में जबरन बिठा कर अपहरण कर लिया गया था. मामले को लेकर वह पुलिस के पास भी गए लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी बीच उनकी पुत्री सोमवार को गांव में ही नदी के किनारे अचेतावस्था में मिली.
मीडियाकर्मियों के सामने हाथ जोड़कर अपनी बात कहती अचेतावस्था में बरामद किशोरी की मां

- राजपुर थाना क्षेत्र का है मामला.
- मामले में आठ नामजद लोगों को बनाया गया है अभियुक्त.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र मैं एक सनसनीखेज मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि कथित तौर पर थाना क्षेत्र से तकरीबन 6 माह पूर्व एक किशोरी का अपहरण कर लिया गया था. जिसे संबंधित थाना क्षेत्र के एक स्थान पर किशोरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है.

 घटना के संदर्भ में किशोरी के  माता तथा पिता ने बताया कि उनकी पुत्री का  नामजद अभियुक्तों द्वारा 14 जून  को बोलेरो गाड़ी में जबरन बिठा कर अपहरण कर लिया गया था. मामले को लेकर वह पुलिस के पास भी गए लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी बीच उनकी पुत्री सोमवार को गांव में ही नदी के किनारे अचेतावस्था में मिली.

इस संदर्भ में वह इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ अनिल सिंह तथा अस्पताल के उपाधीक्षक डी.एन. पांडेय ने बताया कि, किशोरी अभी अचेत अवस्था में है उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. यह पूछे जाने पर कि क्या उसके साथ दुष्कर्म जैसी कोई वारदात हुई है? अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि, किशोरी का प्रारंभिक उपचार किया जा रहा है सर्वप्रथम उसका होश में आना आवश्यक है. हालांकि, अभी उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसके होश में आने के बाद महिला चिकित्सक के द्वारा सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी. 

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि, किशोरी के पिता ने लिखित आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने बताया है कि, उनकी पुत्री का अपहरण 6 माह पूर्व कर लिया गया था. उन्होंने मामले में अपने ही भाई समेत आठ लोगों को अभियुक्त बनाया है. उधर, स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक यह भी बताया जा रहा है कि, किशोरी को उसके भाई तथा उसके चाचा के द्वारा पंजाब ले जाया गया था. जहां वह कोई कार्य कर रही थी. हालांकि, वह पंजाब से राजपुर थाना क्षेत्र में कैसे पहुंची तथा वह अचेत अवस्था में क्यों है? इन सब बातों का खुलासा किशोरी के होश में आने के बाद ही किया जा सकता है.


















No comments