Header Ads

पुण्यतिथि पर याद किए गए स्वर्गीय घनश्याम मिश्र ..

इस दौरान अधिवक्ताओं ने स्व. मिश्र के उदात्त व्यक्तित्व व उनके अनुकरणीय कृतित्वों पर प्रकाश डाला. सभा के अंत में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. 

- अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि, जरूरतमंदों के बीच वितरित हुए कंबल.
- न्यायालय परिसर में आयोजित हुआ था कार्यक्रम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला अधिवक्ता संघ ने स्व. घनश्याम मिश्र (अधिवक्ता) की 14वीं पुण्यतिथि पर उनके प्रति श्रद्धाजंलि निवेदित की. श्रद्धांजलि सभा पुस्तकालय भवन परिसर में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सूबेदार पान्डेय ने की. कार्यक्रम में बतौर उपस्थित मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरेंद्र नाथ सिन्हा सहित विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित होकर सभी न्यायिक पदाधिकारियों ने स्व. मिश्र के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. कार्यक्रम का संचालन वरीय अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा व धन्यवाद ज्ञापन संघ के महासचिव गणेश ठाकुर ने दिया. 

इस दौरान अधिवक्ताओं ने स्व. मिश्र के उदात्त व्यक्तित्व व उनके अनुकरणीय कृतित्वों पर प्रकाश डाला. सभा के अंत में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कार्यक्रम में अधिवक्ता बबन ओझा, अधिवक्ता राहुल आनंद, रविन्द्र कुमार सिन्हा, जितेन्द्र कुमार, पूर्णेदु दूबे समेत स्व. मिश्र के पुत्र डा. कन्हैया जी मिश्र, अरविंद कुमार मिश्र, संजय कुमार मिश्र, अजय कुमार मिश्र सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे.


















No comments