Header Ads

बस संचालक की गोली मारकर हत्या ..

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, एसडीपीओ सतीश कुमार समेत नगर एवं औद्योगिक थाने के थानाध्यक्ष एवं पुलिस बल पहुंच गए तथा घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

- औद्योगिक थाना क्षेत्र के गोलंबर विश्वामित्र कॉलोनी के समीप हुई घटना
- घटना की जांच की को एसपी के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र के गोलंबर के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक बस संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि, बस संचालक स्थानीय बाजार से अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर की तरफ लौट रहे थे तभी रास्ते में पड़ने वाले एक बगीचे में घात लगाए अपराधियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया. मृतक की पहचान नावानगर थाना क्षेत्र के हरोजा गांव के रहने वाले राजू यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि इनकी बीएसटी नाम से तकरीबन 20 से ज्यादा बसें से चला करती थी. हत्या के कारणों का कोई खुलासा नहीं हो पा रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, एसडीपीओ सतीश कुमार समेत नगर एवं औद्योगिक थाने के थानाध्यक्ष एवं पुलिस बल पहुंच गए तथा घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

ससुराल में रहते थे मृतक:

बताया जा रहा है कि, मृतक राजू यादव के ससुर पुलिस सेवा में थे. पिछले दिनों उनकी मृत्यु के पश्चात राजू यादव की पत्नी की पुलिस विभाग में नौकरी हो गई. जिसके बाद से वह गोलंबर के विश्वामित्र कॉलोनी स्थित ससुर के पुश्तैनी मकान में ही रहने लगे. हालांकि, उनका गांव से आना जाना लगा रहता था. समाचार लिखे जाने तक मौके पर पहुंचे एसपी के नेतृत्व में पुलिसिया अनुसंधान जारी है.

मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल:

घटनास्थल के समीप ही मृतक के घर होने के कारण मृतक की मां तथा पत्नी मौके पर तुरंत ही पहुंच गई तथा लाश को देखते ही फफक-फफक कर रोने लगे. जैसे ही पुलिस द्वारा शव को हटाया जाने का लगा, उनका रोना चिल्लाना और भी तेज हो गया. शव को हटाए जाने के दौरान परिजनों के द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया. हालांकि, पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.













No comments