Header Ads

राजकीय सम्मान के साथ होगा महाराज का अंतिम संस्कार ..

सोमवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर राजगढ़ के लिए रवाना होगा. जहां मार्बल हाउस में सुबह 9:00 बजे से दिन के 11:00 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा, तत्पश्चात सुबह 11 बजे उनका शव बक्सर के लिए रवाना होगा जहां दिन में 2:00 बजे उनको राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.
महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते रेड क्रॉस के सचिव डॉ श्रवण तिवारी व अन्य

- शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंच रहे हैं तमाम लोग
- अंतिम दर्शन के लिए राजगढ़ में रखा जाएगा पार्थिव शरीर.
महाराज कमल सिंह का पार्थिव शरीर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराँव महाराज कमल सिंह के निधन पर शोक संवेदनाओं का तांता लगा है. दुखी परिवार को सांत्वना देने के लिए भोजपुर कोठी में लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. वहीं, प्रभारी जिलाधिकारी अरविंद कुमार के साथ-साथ जिला प्रशासन ने भी महाराज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. बताया जा रहा है कि, महाराज का अंतिम संस्कार बक्सर स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा. इसके पूर्व सोमवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर राजगढ़ के लिए रवाना होगा. जहां मार्बल हाउस में सुबह 9:00 बजे से दिन के 11:00 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा, तत्पश्चात सुबह 11 बजे उनका शव बक्सर के लिए रवाना होगा जहां दिन में 2:00 बजे उनको राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.
पिता के पार्थिव शरीर के साथ खड़े युवराज चंद्र विजय सिंह

शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचने वाले लोगों में चौगाई स्टेट के रणजीत सिंह राणा, डुमरांव एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह, भाजपा नेता प्रदीप दूबे, रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, व्यवसायी सह समाजसेवी सत्यदेव प्रसाद, भाजपा नेता सोनू राय, बंटी सिंह, विद्यार्थी परिषद के दीपक यादव मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबंधक धनंजय कुमार समेत कई लोग डुमराँव पहुंचे हैं. 

उधर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने वाले लोगों में जनतांत्रिक विकास पार्टी के तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश, बक्सर कांग्रेस के नेता डॉक्टर सत्येंद्र ओझा राजद सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव संतोष सावन कांग्रेस के नगर अध्यक्ष कमलेश पाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बिनोधर ओझा, सुभाष ओझा, समाजसेवी साबित रोहतासवी, साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. वीके सिंह, ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव, जितेंद्र मिश्रा समेत कई लोग शामिल हैं.भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजेश सिन्हा ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि, महाराज का निधन एक अपूरणीय क्षति है भाजपा परिवार ने आज एक अभिभावक खो दिया खो दिया. महाराज के निधन से जो शून्य उत्पन्न हुआ है उसकी भरपाई नहीं की जा सकती है.
महाराजा कोठी पर जुटे लोग



















No comments