बक्सर केंद्रीय कारा में छापेमारी, कैदियों में हड़कंप ..
छापेमारी अहले सुबह शुरू की गई जो कि, तकरीबन 8:30 बजे तक चली. उन्होंने बताया कि, यह छापेमारी पूरे प्रदेश के जेलों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए की गई थी. एसडीएम ने बताया कि बक्सर जेल में हुई छापेमारी में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु प्राप्त नहीं की गई है.
जेल से छापेमारी के बाद निकलते डीएम-एसपी, एसडीएम, एसडीपीओ व जेल उपाधीक्षक |
- एक-एक वार्ड की ली गई सघन तलाशी.
- डीएम एसपी एसडीएम तथा एसडीपीओ समेत कई थानों की पुलिस रही शामिल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कारा महानिदेशक के निर्देशानुसार सूबे के सभी जिलों समेत बक्सर केंद्रीय कारा में भी रविवार की अहले सुबह से छापेमारी की गयी. छापेमारी में प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार, एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय तथा एसडीपीओ सतीश कुमार शामिल थे. इसके साथ-साथ नगर थाने, मुफस्सिल थाने के थानाध्यक्ष डीआईयू के प्रभारी, सर्किल इंस्पेक्टर समेत पुलिस बल, कारा पुलिस के जवान एक-एक वार्ड के सघन तलाशी ले रहे थे. बताया जा रहा है कि, यह छापेमारी हाजीपुर जेल में हुई शूटआउट की घटना के बाद हुई है.
इस बाबत जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि, छापेमारी अहले सुबह शुरू की गई जो कि, तकरीबन 8:30 बजे तक चली. उन्होंने बताया कि, यह छापेमारी पूरे प्रदेश के जेलों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए की गई थी. एसडीएम ने बताया कि बक्सर जेल में हुई छापेमारी में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु प्राप्त नहीं की गई है. उधर अचानक हुई इस छापेमारी से कैदियों के बीच हड़कंप मचा रहा. प्रभारी उपाधीक्षक सतीश कुमार सिंह भी छापेमारी दल के साथ वाहनों की तलाशी लेते रहे.
Post a Comment