Header Ads

औद्योगिक थाना पुलिस ने चलाया विशेष जांच अभियान ..

उसके साथ ही ब्रेथ एनालाइजर लगाकर यह जांच की गई कि कहीं कोई शराब के नशे में वाहन चालक तो नहीं कर रहा. उन्होंने कहा कि, आगे भी यह अभियान चलाया जाता रहेगा. जांच अभियान में एएसआई शिवजी सिंह के साथ साथ अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे. 
- ब्रेथ एनालाइजर लगाकर की गई लोगों की जांच
- वाहन के कागजात तथा ट्रिपल लोडिंग व हेलमेट भी जांचे.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस ने अपने क्षेत्र में एक विशेष अभियान चलाकर शराबियों तथा वाहनों के कागजातों की जांच की. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि, पुलिस द्वारा नियमित रूप से इस तरह के अभियान चलाए जाते रहते हैं. आज के अभियान में कई वाहन चालकों से उनके कागजातों के साथ-साथ हेलमेट तथा ट्रिपल लोडिंग की जांच की गई. उसके साथ ही ब्रेथ एनालाइजर लगाकर यह जांच की गई कि कहीं कोई शराब के नशे में वाहन चालक तो नहीं कर रहा. उन्होंने कहा कि, आगे भी यह अभियान चलाया जाता रहेगा. जांच अभियान में एएसआई शिवजी सिंह के साथ साथ अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे. 


थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि, वह पुलिस को सहयोग करते हुए किसी भी प्रकार की. आपराधिक गतिविधि देखे जाने पर इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दें.


















No comments