Header Ads

रविकांत मेमोरियल क्रिकेट: सेमीफाइनल में कोलकाता तथा दिल्ली के बीच में होगी भिड़ंत ..

खेल का उद्घाटन अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय गान गायन के साथ किया गया. अंपायर वेद प्रकाश व राजीव कमल मिश्रा ने दोनों ही टीम के कप्तान के साथ टॉस किया जिसमें दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.

- पूल-बी के दूसरे क्वार्टर फाइनल में 39 रनों से जीती दिल्ली
- रोमांचक मुकाबले में सत्यम बने मैन ऑफ द मैच.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शहीद रविकान्त सिंह क्रिकेट टूर्नामेन्ट के पूल-बी का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच दिल्ली बनाम कानपुर के बीच खेला गया. मैच में उद्घाटनकर्ता के रूप में नगर के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार, एचडीएफसी बक्सर प्रबंधक परिमल कुमार उपस्थित रहे. खेल का उद्घाटन अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय गान गायन के साथ किया गया. अंपायर वेद प्रकाश व राजीव कमल मिश्रा ने दोनों ही टीम के कप्तान के साथ टॉस किया जिसमें दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की तरफ से निखिल 19, आशीष 1, शुभम 30, पुरु 23, सत्यम ने नाबाद 78, हर्षित 5, जतिन 5, अनंत 11 रन बनाए. सत्यम ने महज 43 गेंद में ही नाबाद 78 रन बनाए जिसमें उन्होंने 8 चौका व तीन गगनचुम्बी छक्के लगाए. कानपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शिवांशु ने 3, गौरव व धीरज ने 1-1 विकेट लिया. दिल्ली की टीम ने 25 ओवर में 7 विकेट गँवाकर 183 रन बनाया.



184 रनों का पीछा करने उतरी कानपुर की तरफ से सौरभ 2, रंजन 66, अफताब 5, विभूति 4, जयन्त 21, गौरव 3, गौतम 3, शिवांशु 14, विष्णु 3 व धीरज 3 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अनंत ने 3, विजय, हर्षित व पुनीत ने 2-2 विकेट तथा विशाल ने 1 विकेट चटकाया. 184 रनों के पीछा करने उतरी कानपुर की टीम कुल 25 ओवरों में 10 विकेट खोकर 144 रनों पर ही सिमट गयी. इस तरह इस क्वार्टर फाइनल मैच को दिल्ली ने 39 रनों से जीत लिया. आज के मैच में मैन ऑफ द मैच 78 रन की नाबाद पारी खेलने के लिए सत्यम को दिया गया जो कि फूलन सिंह द्वारा प्रदान किया गया.


आज के मैच के दौरान राकेश सोनी, आशुतोष त्रिपाठी, मोहन सिंह, डॉ अजीत सिंह, नागेन्द्र नाथ ओझा, संजय शर्मा, दिलीप शर्मा, रामबहादुर सिंह, मनोज जायसवाल, दीपक कुमार, संजय प्रसाद, यमुना गुप्ता, अरविंद चौरसिया, रामजी प्रसाद आदि उपस्थित रहे. मैच के दौरान आकर्ष, उत्कर्ष सहित सैकड़ों छोटे-छोटे बच्चे भी पूरी तरह दिनभर मैदान में दर्शक बने रहे। कल का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कोलकाता बनाम दिल्ली के बीच होना है.

कल के सेमीफाइनल मैच में विजयी टीम 2 तारीख को दानापुर रेलवे के साथ फाइनल में भिड़ेगी. विदित हो कि इस टूर्नामेंट के विजेता टीम को 1लाख 51 हज़ार रुपये व उपविजेता को 51 हज़ार रुपये की नगद राशि प्रदान की जाएगी. 

मैच में कमेंटेटर के रूप में योगेन्द्र चतुर्वेदी व मनोज कुमार रहे. ऑनलाइन स्कोरर के रूप में चेतन व ऑफलाइन स्कोरर के रूप में अभिषेक ओझा उपस्थित रहे.
















No comments