Header Ads

सेंट्रल जेल के कैदियों को मिली हेपेटाइटिस-बी की तीसरी खुराक ..

आयोजित कार्यक्रम में डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल के साथ कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा, उपाधीक्षक सतीश कुमार सिंह, रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, समाजसेवी सतीश चंद्र त्रिपाठी एवं दीपक पांडेय के साथ-साथ शत्रुघ्न पांडेय एवं पारा मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे.
कैदियों को उपहार प्रदान करते कारा अधीक्षक

- डीसी इम्यूनाइजेशन के द्वारा आयोजित था कार्यक्रम.
- कारा अधीक्षक एवं प्रबुद्ध जनों ने किया कैदियों को संबोधित.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डीसी इम्यूनाइजेशन वेलफेयर सेंटर के द्वारा केंद्रीय कारा में मुफ्त हेपेटाइटिस-बी टीकाकरण शिविर लगाकर कैदियों को हेपेटाइटिस-बी टीके की तीसरी खुराक दी गई. नव वर्ष की पूर्व संध्या पर डीसी इम्यूनाइजेशन वेलफेयर सेंटर के संयोजक डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल के साथ कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा, उपाधीक्षक सतीश कुमार सिंह, रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, समाजसेवी सतीश चंद्र त्रिपाठी एवं दीपक पांडेय के साथ-साथ शत्रुघ्न पांडेय एवं पारा मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे.
मौके पर कैदियों को संबोधित करते रेडक्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी

टीकाकरण कार्यक्रम के पश्चात आयोजित सभा में स्वागत भाषण उपाधीक्षक सतीश कुमार सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन मंच संचालन कर रहे डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने किया. उपस्थित सभी कैदियों को बिस्किट का पैकेट देकर अधीक्षक ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की.
















No comments