आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे कैदी की मौत ..
हालत में कोई सुधार ना होता देख उसे बुधवार की सुबह बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद शव को परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया की जा रही है.
- पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल में कराया गया भर्ती
- ठंड के कारण मौत की जताई जा रही संभावना
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय कारा में बुधवार की अहले सुबह एक कैदी की मौत हो गई. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नैनिजोर के रहने वाले सुरेश प्रसाद नामक कैदी को आजीवन कारावास के बंदी के रूप में केंद्रीय कारा में भेजा गया था. दरअसल, सुरेश प्रसाद (35वर्ष), उसके पिता समेत चार लोगों को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. जिसके बाद तकरीबन 1 माह पूर्व सभी को केंद्रीय कारा में भेजा गया था इसी बीच मंगलवार की शाम संभवतः ठंड के प्रभाव के कारण उक्त कैदी ने पेट दर्द की शिकायत की जिसके बाद उसे तत्काल जेल के अस्पताल वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. हालत में कोई सुधार ना होता देख उसे बुधवार की सुबह बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद शव को परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया की जा रही है.
घटना की पुष्टि करते हुए कारा उपाधीक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि एक कैदी की मौत हो गई है जो कि, अपने अन्य परिजनों के साथ आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था. उन्होंने बताया कि, उसे पहले से किसी बीमारी की शिकायत नहीं थी. अचानक मंगलवार को उसने पेट दर्द की बात कही जिसके बाद उसे इलाज के लिए भेजा गया. केंद्रीय कारा के चिकित्सालय में इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल भेजा गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
Post a Comment