हत्या से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, हथियार के लाइसेंस के आश्वासन पर खत्म ..
शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे थे तथा हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के साथ-साथ एसपी तथा डीएम के विरुद्ध भी नारेबाजी कर रहे थे.
- बस संचालक की हत्या के बाद आक्रोशित थे लोग
- परिजनों को सुरक्षा, हथियारों के लाइसेंस तथा मुआवजे के लिए किया सड़क जाम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के विश्वामित्र नगर कॉलोनी में बीती रात बस संचालक की गोली मारकर हुई हत्या के बाद शुक्रवार की सुबह शव का दाह-संस्कार करने जा रहे परिजनों तथा अन्य लोगों ने मिलकर सिंडिकेट गोलंबर के समीप सड़क जाम कर दिया. वह शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे थे तथा हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के साथ-साथ एसपी तथा डीएम के विरुद्ध भी नारेबाजी कर रहे थे. जाम कर रहे लोगों का यह आरोप था कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डुमराँव विधायक ददन पहलवान एसडीपीओ सतीश कुमार सिंह तथा नगर एवं औद्योगिक थाना की पुलिस पहुंच गई. तथा आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया. बाद में लोगों के द्वारा विधायक के समक्ष मृतक के परिजनों को मुआवजा, परिवार वालों को सुरक्षा तथा हथियारों के लाइसेंस प्रदान किए जाने की मांग रखी गई, जिस पर विधायक ने सहमति जताई तथा उनके आश्वासन के बाद तकरीबन आधे घंटे के बाद जाम को हटाया जा सका.
बता दें कि, गुरुवार की शाम तकरीबन 7 बजे भोले शंकर ट्रैवल्स के मालिक राजू यादव कि उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वह गोलंबर के समीप स्थित अपने आवास पर जा रहे थे. मृतक मूल रूप से नावानगर थाना क्षेत्र के हरोजा गांव के रहने वाले हैं तथा गोलंबर स्थित विश्वामित्र कॉलोनी में अपने ससुर के बनाए मकान में रहते हैं. वहीं, उनकी पत्नी रीता देवी बिहार पुलिस में अपने पिता के स्थान पर अनुकंपा की नौकरी प्राप्त है तथा उनका वर्तमान पदस्थापन बक्सर पुलिस लाइन है.
Post a Comment