उज्जवल महिला विकास केंद्र के विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र का हुआ वितरण ..
कहा कि, उज्जवल महिला विकास केंद्र विद्यार्थियों की शिक्षा एवं उनके भविष्य के प्रति मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, कौशल प्राप्त कर चुकी छात्राएं इस प्रमाण पत्र के माध्यम से नौकरी प्राप्त कर सकती हैं.
- छात्राओं के उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं.
- रामरेखा घाट के समीप संचालित महिला विकास केंद्र में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: उज्जवल महिला विकास केंद्र के द्वारा रामरेखा घाट रोड स्थित केंद्र परिसर में प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि नगर परिषद की पूर्व चेयरमैन श्रीमती मीना सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार, वरीय अधिवक्ता जनार्दन सिंह, राजद के युवा नेता रिंकू यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. तत्पश्चात समारोह में आए हुए अतिथियों का उज्जवल महिला विकास केंद्र के सचिव रामाशंकर सिंह कुशवाहा ने अंग वस्त्र एवं फूल मालाओं से स्वागत किया, उसके बाद अतिथियों के द्वारा छात्राओं को बारी-बारी से प्रमाण पत्र वितरण किया गया. प्रमाण पत्र पाकर सभी छात्राएं काफी उत्साहित थी. सचिव ने बताया कि कार्यक्रम में 40 छात्राओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मीना सिंह ने कहा कि, उज्जवल महिला विकास केंद्र विद्यार्थियों की शिक्षा एवं उनके भविष्य के प्रति मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, कौशल प्राप्त कर चुकी छात्राएं इस प्रमाण पत्र के माध्यम से नौकरी प्राप्त कर सकती हैं. अधिवक्ता जनार्दन सिंह ने महिलाओं के विकास के पीछे देश की पहली शिक्षिका सावित्रीबाई फुले का महत्वपूर्ण योगदान बताया. वहीं, कार्यपालक पदाधिकारी ने कौशल विकास केंद्र के कार्यों की प्रशंसा की. मौके पर शशि राय, रुखसाना बानो, मृत्युंजय कुमार, नूरी फिरदौसी, शिवानी कुमारी, श्वेता कुमारी, दीप्ति कुमारी, अर्पिता कुमारी, श्रुति कुमारी, प्रियांशु कुमारी, प्रियंका कुमारी, रागिनी कुमारी, शिवा सिंह, ज्योति वर्मा, राधा, रानी कुमारी, रिचा कुमारी, आदि सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रही.
Post a Comment