नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अरविंद कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह का निधन ..
अरविंद सिंह के निधन की सूचना मिलते ही उनके बक्सर स्थित आवास पर उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके जानने-पहचानने वाले, रिश्तेदारों के साथ साथ नगर परिषद के कर्मी एवं आम लोग भी उमड़ पड़े. बताया जा रहा है कि, दिन में 2 बजे चरित्रवन स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
- किडनी की बीमारी से ग्रसित थे पूर्व चेयरमैन.
- तीन बार हासिल की नगर की सत्ता.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अरविंद कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उन्होंने बक्सर नगर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित अपने आवास पर शुक्रवार की रात तकरीबन 11:30 बजे अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि, 60 वर्षीय पूर्व चेयरमैन किडनी की बीमारी से ग्रसित थे, जिसका वह कोलकाता से हाल में ही इलाज कराकर लौटे थे. इसी बीच शुक्रवार की देर रात उनका निधन हो गया. अपने पीछे वह शोकाकुल पत्नी, बेटे-बहू समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं.
एक बार स्वयं तथा दो बार पत्नी रही थी चेयरमैन:
अरविंद कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह नगर परिषद के एक बार चेयरमैन रह चुके हैं. पहले वह 2002 से 2007 स्वयं चेयरमैन रहे तत्पश्चात 2007 के मार्च से 2012 के मार्च तक उनकी पत्नी शकुंतला देवी नगर परिषद के चेयरमैन रही. 2012 में हुए चुनाव के बाद 2015 तक शकुंतला देवी एक बार फिर नगर परिषद की चेयरमैन रही हालांकि, बाद में अविश्वास प्रस्ताव लाकर उनकी सरकार को गिरा दिया गया था.
नगर परिषद के रसूखदार चेयरमैन के रूप में रहे चर्चित:
पूर्व चेयरमैन अरविंद सिंह उर्फ मुन्ना सिंह नगर परिषद के सबसे चर्चित तथा रसूखदार चेयरमैन माने जाते रहे हैं. वर्ष 2002 में जब उन्होंने पहली बार नगर परिषद की सत्ता हासिल की तब से लेकर 2007 तक जहां वह स्वयं नप के चेयरमैन रहे. वहीं, बाद में पत्नी को चेयरमैन बनाने पर उनके किंग मेकर की छवि उभर कर सामने आई. पत्नी के कार्यकाल को मिलाकर तीनों कार्यकालों में उनकी छवि रसूखदार वाली ही रही.
अरविंद सिंह के निधन की सूचना मिलते ही उनके बक्सर स्थित आवास पर उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके जानने-पहचानने वाले, रिश्तेदारों के साथ साथ नगर परिषद के कर्मी एवं आम लोग भी उमड़ पड़े. बताया जा रहा है कि, दिन में 2 बजे चरित्रवन स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचने वाले लोगों में नगर परिषद के विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद एवं उनके प्रतिनिधि, नप कर्मी, नगर परिषद के उप चेयरमैन इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह, बगेन से पहुंचे उनके रिश्तेदार मुन्ना सिंह, कृष्णानंद सिंह, रेडक्रॉस के अध्यक्ष डॉ.आशुतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, जसवंत सिंह, श्याम प्रकाश, विनोद कुमार सिंह समेत कई लोग शामिल रहे. वहीं, मुख्यमंत्री के भाषणों के संपादक तथा बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के पूर्व आप्त सचिव नरेंद्र पाठक ने अपने शोक संदेश में कहा है कि, "पूर्व नप अध्यक्ष मुन्ना सिंह के असामयिक निधन से मैं स्तब्ध हूँ." उनके परिजनों को भगवान इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
Post a Comment