घर से रुपये तथा गहने लेकर फरार हुई युवती, दर्ज हुई प्राथमिकी ..
युवती अपने घर से 47 हज़ार रुपये कुछ कपड़े तथा गहने लेकर सुबह से ही गायब है. इस संदर्भ में उसके परिजनों ने थाने में आवेदन दिया है. जिसके आलोक में पुलिस जांच करते हुए युवती का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
- औद्योगिक थाना क्षेत्र का है मामला.
- प्रेम प्रसंग का माना जा रहा मामला, जांच में जुटी पुलिस.
बक्सर टॉप न्यूज़, औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक युवती अपने घर से रुपये तथा गहने लेकर फरार हो गई है. इस बाबत उनके परिजनों द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार ने बताया कि, स्थानीय थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती अपने घर से 47 हज़ार रुपये कुछ कपड़े तथा गहने लेकर सुबह से ही गायब है. इस संदर्भ में उसके परिजनों ने थाने में आवेदन दिया है. जिसके आलोक में पुलिस जांच करते हुए युवती का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
उधर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि, संबंधित थाने से ही एक युवक भी फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि, युवती के परिजन पहले युवक पर अपहरण का मामला दर्ज कराने के लिए पहुंचे थे. लेकिन बाद में उन्होंने अपना मन बदल दिया.
Post a Comment