Header Ads

सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ, परिवहन मंत्री के साथ रक्तदान करने वाले होंगे पुरस्कृत ..

जिलाधिकारी ने जहां सड़क सुरक्षा से संबंधित आगामी 17 जनवरी तक आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी वहीं, लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन करने की अपील की. एसपी ने बताया कि, सड़क सुरक्षा सप्ताह दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ साथ वाहन जाँच अभियान भी चलाया जाएगा.

- डीएम-एसपी ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन
- परिवहन मंत्री संतोष निराला करेंगे रक्तदान शिविर का उद्घाटन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  31 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का  शनिवार को  विधिवत उद्घाटन हो गया. जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह तथा आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर स्थानीय नगर भवन के समीप बने  पंडाल में इसका उद्घाटन किया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज रजक, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय, आत्मा के परियोजना निदेशक देवनंदन राम समेत कई लोग मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.


इस दौरान जिलाधिकारी ने जहां सड़क सुरक्षा से संबंधित आगामी 17 जनवरी तक आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी वहीं, लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन करने की अपील की. एसपी ने बताया कि, सड़क सुरक्षा सप्ताह दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ साथ वाहन जाँच अभियान भी चलाया जाएगा.

कल होगा रक्तदान, शामिल होंगे परिवहन मंत्री:

डीटीओ मनोज कुमार रजक ने बताया कि, 11 जनवरी को उद्घाटन सत्र के दौरान हेलमेट सीट बेल्ट विशेष जांच अभियान चलाया गया वहीं, 12 जनवरी को रक्तदान शिविर तथा फिटनेस जांच अभियान चलाया जाएगा. रक्तदान शिविर में परिवहन मंत्री संतोष निराला भी उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि, इस दौरान रक्तदान करने वाले लोगों को जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही 13 तारीख को महाविद्यालयों में ट्रैफिक गेम एवं क्विज प्रतियोगिता के आयोजन के साथ-साथ वाहनों के पीयूसी की विशेष जांच मोबाइल पीयूसी बैंक के माध्यम से की जाएगी.

14 जनवरी को सड़क बीमा दावों के निपटारे संबंधी शिविर लगाए जाएंगे तथा वाहनों के परमिट इंश्योरेंस की जांच का अभियान चलाया जाएगा. 15 जनवरी को महाविद्यालयों में सुरक्षा संबंधी पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता एवं ग्रुप डिस्कशन होगा तथा चालक लाइसेंस एवं नाबालिगों के वाहन चालन का जांच अभियान चलाया जाएगा. 16 जनवरी को बाज़ार समिति के पास ड्राइवर ट्रेनिंग प्रोग्राम तथा नो हॉकिंग अभियान चलाया जाएगा. वहीं, 17 जनवरी को समापन सत्र तथा स्लोगन प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं एनएच तथा एसएच पर ओवर स्पीडिंग पर विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा.

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान प्रवर्तन अवर निरीक्षक मनोज कुमार, परिवहन मंत्री के प्रतिनिधि अमरेश सिंह, परिवहन कार्यालय नाजिर देवेंद्र कुमार, सड़क सुरक्षा समिति के एमवी कॉलेज तथा महिला कॉलेज के नोडल पदाधिकारी, रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, समाजसेवी साबित रोहतासवी, हामिद रज़ा, ट्रैफिक इंचार्ज अंगद सिंह, बबलू सिंह, जिला परिषद सदस्य बंटी शाही, जदयू नेता पंकज मानसिंहका के साथ-साथ कई लोग मौजूद रहे.


















No comments