अभिराम को मिला हिमकेसरी बिहार सम्मान ..
साथ ही कई गाँवो में बच्चों को खेल प्रशिक्षण व पर्वतारोहण के गुर सिखाती हैं. विगत माह इस टीम नें हिमालय के गोयचला चोटी पर तिरंगा लहराने के साथ काबोसी प्रशिक्षण संपन्न कर राज्य का नाम गौरवान्वित किया.
- रजनीकांत फाउंडेशन ने किया सम्मानित.
- टीम के साथ हिमालय की चोटी पर लहराया था तिरंगा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक व पर्वतारोही अभिराम सुन्दर और उनकी टीम को रजनीकान्त फाउन्डेशन द्वारा हिम केशरी सम्मान से नवाजा. दरअसल, अभिराम और उनकी टीम महिला हिंसा के खिलाफ बच्चियों, छात्राओं को प्रशिक्षित करती है. साथ ही कई गाँवो में बच्चों को खेल प्रशिक्षण व पर्वतारोहण के गुर सिखाती हैं. विगत माह इस टीम नें हिमालय के गोयचला चोटी पर तिरंगा लहराने के साथ काबोसी प्रशिक्षण संपन्न कर राज्य का नाम गौरवान्वित किया.
आज इस सम्मान समारोह में मिस इंडिया (बाॅडी फिट) किरण शोभा, श्री जयराम सिंह, डाॅ कन्हैया मिश्रा, श्री सतीशचंन्द्र त्रिपाठी, डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने अभिराम को हिमकेशरी बिहार अवार्ड व कविता, रूपम और विवेक श्रीवास्तव को बिहार पर्वतारोहण प्रतिभा सम्मान से सम्मानित कर हौसला बढा़या.
इस मौके पर काबोसी बिहार प्रमुख अभिराम सुन्दर और डाॅ. कन्हैया मिश्रा ने मिस इंडिया बाडी फिट किरण शोभा को भी सम्मानित किया.
Post a Comment