Header Ads

मगध एक्सप्रेस टकराई नीलगाय, टला बड़ा हादसा ..

अधिकारी एक दूसरे से घटना की जानकारी फोन द्वारा लेने लगे. बाद में रेलकर्मियों ने नीलगाय को किसी तरह से इंजन से निकाला और ट्रेन को डुमरांव रेलवे स्टेशन लाकर ईंजन की जाँच की. बाद में तकरीबन आधे घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया. 

- टुड़ीगंज-डुमरांव स्टेशनों के बीच हुई दुर्घटना.
- आधे घंटे तक बाधित रहा परिचालन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दानापुर-बक्सर रेल खंड पर उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया जब दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस से एक नीलगाय टकरा गई. इस टक्कर के बाद कारण अप लाइन पर परिचालन तकरीबन आधे घंटे घण्टे के लिए बाधित हो गया. 

बताया जा रहा है कि, नई दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस से टुड़ीगंज और डुमरांव स्टेशन के बीच नीलगाय से टक्कर होने के समय ट्रेन की स्पीड काफी तेज होने के कारण नीलगाय ट्रेन के इंजन में फंस गयी. हालांकि, चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए  ट्रेन को रोकते हुए इसकी सूचना तत्काल डुमरांव स्टेशन प्रबंधक के साथ दानापुर रेल कंट्रोल को दी. सूचना मिलते ही दानापुर रेल मंडल के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. अधिकारी एक दूसरे से घटना की जानकारी फोन द्वारा लेने लगे. बाद में रेलकर्मियों ने नीलगाय को किसी तरह से इंजन से निकाला और ट्रेन को डुमरांव रेलवे स्टेशन लाकर ईंजन की जाँच की. बाद में तकरीबन आधे घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया. 

इस बाबत स्टेशन प्रबंधक सचीन्द्र कुमार ने बताया कि, मगध एक्सप्रेस से एक नीलगाय टकरा गई थी. जिसे चालक द्वारा नीलगाय को हटाते हुए इंजन की जाँच कर डुमरांव स्टेशन लाया गया. स्टेशन पर 15 मिनट ट्रेन को रोककर पूरी तरह से इंजन की जांच की गई और ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.  उन्होंने बताया कि  7:45 से 8:15 तक अप ट्रैक जाम रहा. हालांकि, किसी भी ट्रेन पर इसका प्रभाव नहीं पड़ा.
















No comments