Header Ads

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आयोजित की है संस्कारों की पाठशाला

अनुशासित, देशभक्त व चरित्रवान व्यक्तियों का निर्माण कर भारत माता को परम वैभव तक पहुंचाने के लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि घोष का प्रदर्शन पथ संचलन के द्वारा आगामी 23 जनवरी को किया जाएगा.

- आरएसएस के छह दिवसीय के घोष वर्ग का हुआ आयोजन
- 23 जनवरी को होगा घोष आधारित पथ संचलन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दक्षिण बिहार प्रांत का छह दिवसीय घोष वर्ग का आयोजन बक्सर में हो रहा है. स्थानीय नया बाजार स्थित रामजानकी आश्रम नेत्र अस्पताल परिसर में आयोजित घोष वर्ग 19 जनवरी से प्रारंभ होकर 24 जनवरी तक चलेगा. उत्तर पूर्व क्षेत्र के शारीरिक प्रमुख अरुण कुमार, दक्षिण बिहार प्रांत के सह प्रांत कार्यवाहक राजेंद्र कुमार, प्रांत के शारीरिक प्रमुख मनोज कुमार व प्रांत घोष प्रमुख ब्रह्मदेव कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया.

मौके पर प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए राजेंद्र कुमार ने कहा कि, संघ कार्य एक साधना है और प्रशिक्षण इस साधना का साधन है. संघ में इस प्रकार के विविध प्रशिक्षण आयोजित होते रहते हैं. भारतीय वाद्य यंत्र जैसे कि, आनक, प्रणव, शंख, वंशी, त्रिभुज आदि का वादन करने का प्रशिक्षण वर्ग में दिया जाता है उन्होंने कहा कि, संघ अपने स्थापना काल से ही अनुशासित, देशभक्त व चरित्रवान व्यक्तियों का निर्माण कर भारत माता को परम वैभव तक पहुंचाने के लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि घोष का प्रदर्शन पथ संचलन के द्वारा आगामी 23 जनवरी को किया जाएगा.

यह किला मैदान से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरेगा. वर्ग में अखिल भारतीय घोष प्रमुख रामचंद्र कुमार का भी सानिध्य प्रशिक्षणार्थियों को मिलेगा. उन्होंने बताया कि, घोष वर्ग व्यवस्था में जिला कार्यवाहक विमल कुमार सिंह, सह जिला कार्यवाहक चंदन प्रकाश, ईश्वरचंद्र केसरी, नंद जी वर्मा, अविनाश, राहुल, गौरव, आशुतोष, रजनीकांत, अनुराग, राजेश, राघव, सुमित, अनिल श्रीवास्तव समेत अन्य लोग शामिल है.


















No comments