Header Ads

स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री से सीखा परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने का तरीका ..

तनावमुक्त होकर परीक्षा देने तथा प्रतिस्पर्धा भरे इस माहौल में अपनी प्रतिभा को विकसित करने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री छात्रों से सीधा संवाद कर रहे थे, जिसके लिए दिल्ली के दो हजार से ज्यादा बच्चे तालकटोरा स्टेडियम में पहुंचे थे. 

- विभिन्न विद्यालयों में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का हुआ था आयोजन
- बच्चों ने लैपटॉप तथा स्मार्टफोन पर देखा प्रधानमंत्री का अभिभाषण.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा यह चर्चा कार्यक्रम के दौरान सदर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में छात्रों को तनावमुक्त होकर पढ़ाई करने के टिप्स दिए गए. इस दौरान सभी विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षकों की मदद से बच्चों को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जा रहा था. इस दौरान बच्चों ने यह देखा कि, कैसे पीएम नरेंद्र मोदी बच्चों को परीक्षा से जुड़े सवालों के जवाब दे रहे थे.

दरअसल, तनावमुक्त होकर परीक्षा देने तथा प्रतिस्पर्धा भरे इस माहौल में अपनी प्रतिभा को विकसित करने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री छात्रों से सीधा संवाद कर रहे थे, जिसके लिए दिल्ली के दो हजार से ज्यादा बच्चे तालकटोरा स्टेडियम में पहुंचे थे. वहीं, इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देश भर के विद्यालयों में बच्चों को दिखाया जा रहा था.

सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय नदांव, मध्य विद्यालय तिवारीपुर, समेत विभिन्न विद्यालयों में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ था. जहां बच्चों ने लैपटॉप अथवा स्मार्टफोन पर प्रधानमंत्री का अभिभाषण सुना.


















No comments