Header Ads

अंधापन निवारण के लिए लंदन की संस्था ने बढ़ाएं हाथ ..

कहा कि अंधापन निवारण के लिए इस अस्पताल से 40,000 से अधिक मरीजों की जांच की जा चुकी है. वही, 10,000 से अधिक लोगों का सफल ऑपरेशन किया गया है. 

- रोटरी जगदीश आई हॉस्पिटल में लेंस प्रत्यारोपण शिविर में 60 मरीजों को मिला लाभ
- रोटरी के पीडीजी संजय खेमका ने अस्पताल को दी 35 लाख की मशीनें

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अंधापन निवारण के लिए प्रयासरत रोटरी जगदीश आंख अस्पताल डुमरांव के प्रयासों को लंदन से आए रोटेरियन व ग्लोबल साइट सोल्यूशन के मुख्य ट्रस्टी जॉन माइल्स तथा उनकी पत्नी फियोना माइल्स ने खूब सराहा. जॉन माइल्स की संस्था ग्लोबल साइट सोल्यूशन अंधापन निवारण के क्षेत्र में पूरे विश्व में काम करती है. इस संस्था के सौजन्य से फिलहाल विश्व में 80 अस्पताल चल रहे हैं. जिसमें 50 अस्पताल भारत के विभिन्न राज्यों में हैं.

रोटरी द्वारा प्रस्तावित रोटरी जगदीश आंख अस्पताल डुमरांव की उन्होंने गहराई से पड़ताल की और प्राप्त सुविधाओं के बारे में करीब से देखा-जाना. उन्होंने कहा कि भारत का यह आठवां दौरा है. फिलहाल छह सप्ताह से भारत के विभिन्न कोने में घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि डुमरांव जैसे छोटे शहर में इतनी अच्छी सुविधा सराहनीय है. रोटरी जगदीश आंख अस्पताल जो भी बेहतर सुविधाएं चाहेगी, उससे हमारी संस्था जरूर पूरा करेगी. धनबाद से आए रोटरी के पीडीजी संजय खेमका ने अस्पताल को तीन बड़ी मशीन देने की घोषणा की. जिसकी कीमत 35 लाख रुपये बताई गई है. उन्होंने मरीजों के लिए 50 कंबल प्रदान किए.

इससे पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत रोटरी जगदीश अस्पताल के डॉयरेक्टर प्रदीप जायसवाल तथा बक्सर रोटरी के अध्यक्ष डॉ.रमेश सिंह ने किया. प्रदीप जायसवाल ने कहा कि अंधापन निवारण के लिए इस अस्पताल से 40,000 से अधिक मरीजों की जांच की जा चुकी है. वही, 10,000 से अधिक लोगों का सफल ऑपरेशन किया गया है. इस मौके पर पूर्व रोटेरियन स्व. गोपी प्रसाद अग्रवाल की स्मृति में उनके पुत्र रोटरी के असिस्टेंट गवर्नर दीपक अग्रवाल द्वारा लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 60 मरीजों का लेंस प्रत्यारोपित किया गया. 

मौके पर पूर्व गवर्नर संजय खेमका, जिला अध्यक्ष रमेश सिंह, असिस्टेंट गवर्नर दीपक अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, विनय कुमार सिंह, मोहन जी गुप्ता, सौरभ तिवारी आदि उपस्थित थे.


















No comments