Header Ads

लूटपाट की कोशिश में युवक को गोली मारने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार ..

रविवार को मठिया मोड़ से हरेंद्र यादव को पकड़ा गया था. जिसकी निशानदेही पर सोमवार को दीपू यादव को भी दबोच लिया गया. दोनों से पूछताछ के बाद उनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

- मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दिया था घटना को अंजाम.
- विशेष रणनीति बनाते हुए पुलिस ने की कार्रवाई.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  लूट के चक्कर हीरो एजेंसी के कर्मी को गोली मारने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. साथ ही घटना में शामिल एक और अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

इस बाबत मुफस्सिल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि, रविवार को मठिया मोड़ से हरेंद्र यादव को पकड़ा गया था. जिसकी निशानदेही पर सोमवार को दीपू यादव को भी दबोच लिया गया. दोनों से पूछताछ के बाद उनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

बता दे कि, 29 दिसंबर को बक्सर हीरो बाइक एजेंसी में सुपरवाइजर के काम करने वाले कमरपुर निवासी राजकुमार घटना के दिन भी शाम को रोजनाना की तरह एजेंसी से ऑटो पर बैठकर कमरपुर वापस लौट रहे थे. रास्ते मे दानी कुटिया के समीप एक बाइक पर तीन युवकों ने ऑटो रुकवाया. ऑटो रुकते ही उन्होंने हथियार निकाल कर ऑटो से उतरने को कहा. जिसका ऑटो चालक और राजकुमार विरोध करने लगे. अपराधी उन्हें ऑटो से उतारने लगे.उन्होंने ऑटो चालक को खींचा तो राजकुमार ने उनका विरोध किया था. इसके बाद अपराधियों ने राजकुमार को गोली मार दी. गोली मारने के बाद लुटेरे भाग निकले. बाद में पुलिस ने विशेष रणनीति बनाते हुए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करते हुए पहले एक तथा फिर उसकी निशानदेही पर दूसरे लुटेरे को भी गिरफ्तार कर लिया.


















No comments