Header Ads

अर्ली कैंसर डिटेक्शन चेकअप में गुटखा खाने वालों के मुंह में पाए गए प्रारंभिक लक्षण ..

साथ ही साथ ऐसे मामले भी पाए गए जिनमें कैंसर के प्रारंभिक लक्षण देखे जा रहे हैं. हालांकि, चिकित्सकों ने बताया कि यह बिल्कुल प्रारंभिक लक्षण है तथा इन्हें परहेज से दूर किया जा सकता है.


-150 से ज्यादा महिला-पुरुषों की हुई जांच .
- डुमरांव नगर परिषद के साथ अन्य जगहों पर भी होगी जांच

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: होली भाभा कैंसर संस्थान एवं पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान वाराणसी के चिकित्सकों के द्वारा बक्सर के नगर परिषद में अर्ली कैंसर डिटेक्शन चेकअप कार्यक्रम के अंतर्गत तकरीबन 150 लोगों की जांच की गई. इस दौरान जो लोग तंबाकू, गुटखा इत्यादि का सेवन करते थे उन्हें, यह बताया गया कि, इसके क्या दुष्परिणाम हो सकते हैं. साथ ही साथ ऐसे मामले भी पाए गए जिनमें कैंसर के प्रारंभिक लक्षण देखे जा रहे हैं. हालांकि, चिकित्सकों ने बताया कि यह बिल्कुल प्रारंभिक लक्षण है तथा इन्हें परहेज से दूर किया जा सकता है.

मौके पर होली भाभा कैंसर संस्थान के चिकित्सक सह प्राध्यापक डॉ. धनंजय डॉ. रवि कांत, डॉ. अरुण, डॉ. अनुराधा की टीम ने 150 से ज्यादा महिला तथा पुरुषों की जांच की. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार, सिटी मैनेजर असगर अली, प्रधान सहायक यशवंत सिंह, कनीय अभियंता संदीप पांडेय समेत कई लोग मौजूद थे.

शीघ्र ही खुलेगा कैंसर डिटेक्शन क्लिनिक:

चिकित्सक डॉ. धनंजय ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में बक्सर सदर अस्पताल का भी विशेष सहयोग रहा. अब यह कार्यक्रम डुमरांव नगर परिषद कार्यालय में भी चलाया जाएगा. साथ ही साथ बक्सर सदर अस्पताल में कैंसर डिटेक्शन क्लीनिक खोले जाने की योजना है, जहां मरीजों की जांच करने के उपरांत उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी स्थित कैंसर संस्थान में भेजा जाएगा. विभिन्न प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद शीघ्र ही यह कैंसर डिटेक्शन क्लीनिक बक्सर में शुरू हो जाएगा.


















No comments