Buxar सेना दिवस पर वीर शहीदों की शहादत को किया नमन ..
जिलाधिकारी ने भारतीय सेना को विश्व की सबसे अनुशासनिक संगठन बताते हुए पूर्व फौजियों और वीरांगनाओं से जुड़े सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. उनके बयान पर जिले में सीएसडी कैंटीन का इंतजार कर रहे पूर्व सैनिकों ने खूब तालियां बजाई.
- सेना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सैनिकों की समस्याओं पर हुई चर्चा
- शहीदों की वीरांगनाओं से जुड़े मामलों को लेकर जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा .." लोगों के मुंह से यह बरबस ही निकल गया जब बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के तत्वाधान में अहिरौली स्थित सैनिक कार्यालय के प्रांगण में बुधवार को सेना दिवस के अवसर पर शहीद जवानों की याद में एक समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष रामनाथ सिंह ने की वहीं, मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने झंडातोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया. मौके पर मंच का संचालन प्रसिद्ध उद्घोषक जयप्रकाश जिद्दी ने किया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय समेत कई प्रबुद्ध जन व समाजसेवी मौजूद रहे.
सैनिकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने भारतीय सेना को विश्व की सबसे अनुशासनिक संगठन बताते हुए पूर्व फौजियों और वीरांगनाओं से जुड़े सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. उनके बयान पर जिले में सीएसडी कैंटीन का इंतजार कर रहे पूर्व सैनिकों ने खूब तालियां बजाई. अपने अध्यक्षीय भाषण में रामनाथ सिंह ने सभी मेहमानों को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में बिहार रेजीमेंट और बीआरसी सेंटर दानापुर से आए हुए कलाकारों द्वारा फौजियों और वीरांगनाओं के पेंशन से संबंधित सभी कमियों की चर्चा की गई और उनकी समस्याओं से संबंधित रिकॉर्ड को डिस्पैच किया गया. कार्यक्रम के दौरान माँ शिवरात्रि हॉस्पिटल की तरफ से वीर नारियों को शॉल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर रंगारंग कार्यक्रम से देश भक्ति की ऐसी लहर पैदा की गई, जिसमें मौके पर मौजूद सभी लोगों को देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया.
Post a Comment