बड़ी ख़बर: वीडियो: गंगा में कूद वृद्ध ने की आत्महत्या, पुलिस से खफ़ा परिजनों ने किया पुल जाम ..
सुबह उठने पर घरवालों को इसकी जानकारी मिली. खोजबीन करने के दौरान पुल पर वृद्ध सर्वजीत का चप्पल और उसके नीचे दबा एक और सोसाइड नोट मिला.
- गोलंबर के समीप के रहने वाले हैं वृद्ध.
- सुसाइड नोट और चप्पलों के आधार पर हो रही आत्महत्या की पुष्टि.
- पुलिस पर खोजबीन में सुस्ती बरतने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने किया गंगा पुल जाम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार की देर रात किसी समय गंगा पुल से कूदकर एक वृद्ध व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. कूदने वाले व्यक्ति की पहचान गोलम्बर स्थित केनरा बैंक के समीप निवासी सर्वजीत सिंह के रूप में की गई है. पुल के पास मिले वृद्ध के चप्पलों और उसके नीचे दबे सोसाइड नोट के आधार पर घटना की पुष्टि की जा रही है. वृद्ध को पुल से कूदते किसी ने देखा नहीं है.
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि घर से किसी बात पर नाराज होकर रात में ही किसी समय घर मे एक सोसाइड नोट लिखकर सर्वजीत सिंह आत्महत्या करने निकल गए थे. सुबह उठने पर घरवालों को इसकी जानकारी मिली. खोजबीन करने के दौरान पुल पर वृद्ध सर्वजीत का चप्पल और उसके नीचे दबा एक और सोसाइड नोट मिला. मिली जानकारी के अनुसार सर्वजीत के खिलाफ किसी केस में कुर्की का वारंट भी जारी हुआ था. मौके पर औद्योगिक थाना पुलिस छानबीन कर रही है.
दूसरी तरफ पुलिस द्वारा सुस्ती बरतने तथा खोजबीन का प्रयास नहीं करने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने गंगा पुल को जाम कर दिया है. जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई है.
वीडियो:
Post a Comment