Header Ads

बड़ी ख़बर: एक दर्जन से ज्यादा वार्ड सदस्यों एवं सचिवों पर एफआइआर ..

ऐसे में कार्य में लापरवाही मानते हुए वार्ड सदस्य तथा वार्ड सचिव को पूर्व में ही यह निर्देश दिया गया था कि, वह जल्द से जल्द कार्य को पूरा कर उसकी रिपोर्ट सौंपे लेकिन वह ऐसा करने में असफल रहे.

- सात निश्चय की लाखों रुपये की राशि के गबन का है आरोप
- निकासी के महीनों बीत जाने के बावजूद नहीं हुआ है कार्य.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सात निश्चय के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के वार्ड कार्यान्वयन समिति के सदस्य यानी कि वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव पर गिरफ्तारी की तलवार लटक चुकी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा के द्वारा ऐसे लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किए जाने का निर्देश दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू करेगी.

इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी द्वारा समाहरणालय में सात निश्चय के कार्यों में शिथिलता को देखते हुए  कार्य में तेजी लाने की बात कही गई थी. जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा था कि, सात निश्चय के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले  किसी स्तर के व्यक्ति को  नहीं बख्शा जाए. डीएम से मिले निर्देशों के आलोक में सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा के द्वारा यह कार्रवाई की गई है। 

जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की प्रखंड के उमरपुर वार्ड संख्या 6, दलसागर वार्ड संख्या 9, जगदीशपुर पंचायत के वार्ड संख्या 8, बोग्सा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 8, कमरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 तथा पांडेय पट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 7 में सात निश्चय योजना के अंतर्गत लाखों रुपये की राशि निकाल लेने के बावजूद वार्ड कार्यान्वयन समिति के द्वारा किसी प्रकार का कार्य नहीं कराया गया है. 

ऐसे में कार्य में लापरवाही मानते हुए वार्ड सदस्य तथा वार्ड सचिव को पूर्व में ही यह निर्देश दिया गया था कि, वह जल्द से जल्द कार्य को पूरा कर उसकी रिपोर्ट सौंपे लेकिन वह ऐसा करने में असफल रहे. ऐसे में सभी पंचायतों के पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया है कि, वह पंचायत कार्यान्वयन समिति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उन्हें सूचना दें.
















No comments