Header Ads

मुख्यालय डीएसपी समेत 11 पुलिसकर्मियों को मिला पदक ..

पदक दिए जाने के दौरान जवानों और अधिकारियों की तालियों की गड़गड़ाहट से पुलिस लाइन का पूरा परिसर गूंजता रहा. एसपी ने बताया कि, शेष पदाधिकारियों और जवानों को अगले समारोह के दौरान मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा.

- गृह विभाग के निर्देश पर दिया गया सम्मान.
- अगले समारोह में किया जाएगा और भी पुलिसकर्मियों को सम्मानित.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह के दौरान जिले के डीएसपी मुख्यालय समेत कुल 11 पुलिस पदाधिकारियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा के हाथों स्वतंत्र भारत की 50 वीं वर्षगांठ पर शामिल होने के लिए गृह विभाग भारत सरकार के निर्देश पर दिया गया है.

इसकी जानकारी देते पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि गृह विभाग भारत सरकार ने बिहार पुलिस से 15 अगस्त 1997 से पूर्व विभाग में सेवा देने वाले पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की सूची मांगी थी. इसके लिए तैयार की गई सूची में बक्सर जिले से कुल 290 पुलिस अधिकारियों, पदाधिकारियों और जवानों का नाम शामिल किया गया था. जिसमें 1989 बैच के मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक अरूण कुमार गुप्ता के अलावा 9 पुलिस निरीक्षक, 111 पुलिस अवर निरीक्षक, 76 एएसआई, 69 हवलदार तथा जवानों का नाम शामिल था. गृह विभाग के आदेशानुसार सभी को एक समारोह का आयोजन कर सम्मानित करने का निर्देश दिया गया था. 


एसपी ने बताया कि इस बार आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में जिले के 11 पदाधिकारियों को सम्मनित किया गया है. जिनमें डीएसपी मुख्यालय अरूण कुमार गुप्ता, सार्जेंट मेजर सुभाष चंद्र प्रसाद, डीआइयू प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार, सीआई ब्रह्मपुर विमल दास, ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी, पीसी शाखा प्रभारी जवाहर राय, डुमरांव सीआई दयानंद प्रसाद, सदर सीआई अवधेश कुमार, यातायात प्रभारी अंगद सिंह, सूबेदार सभापति, सूबेदार सुरेश कुमार भट्ट के नाम शामिल हैं. सभी पदाधिकारियों को गणतंत्र दिवस परेड के उपरांत आयोजित समारोह के दौरान पदक देकर नवाजा गया. पदक दिए जाने के दौरान जवानों और अधिकारियों की तालियों की गड़गड़ाहट से पुलिस लाइन का पूरा परिसर गूंजता रहा. एसपी ने बताया कि, शेष पदाधिकारियों और जवानों को अगले समारोह के दौरान मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा.
















No comments