पति से नाराज होकर मायके गई थी विवाहिता, लौट कर आई तो खा लिया जहर ..
रविवार को खाना खाकर घर में सोने के लिए चली गई. जब रविवार को सुबह वह नहीं उठी तो घर के परिजनों ने रेखा के घर में जा कर देखा तो रेखा देवी के मुंह से गाज निकल रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी.
- चौगाईं थाना क्षेत्र का है मामला.
- घटना के कारणों की जाँच में जुटी पुलिस
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं गांव एक विवाहिता ने रविवार को जहर खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. घटना की सूचना मिलते ही मुरार थाना की पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जांच में जुट गई. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक चौगाईं गांव के अवधेश यादव के पत्नी रेखा देवी बताई जा रही है. दूसरी तरफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की छानबीन में जुट गई है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक, विवाहिता रेखा देवी ने अपने पति से दवा कराने के लिए पैसे की मांग की थी. जहाँ पैसा नहीं मिलने पर नाराज रेखा देवी ने अपने मायके भोजपुर जिले के बिहिया गांव चली गई. जहां अपने पिता-कपिल यादव से पैसा लेकर अपने कान का इलाज करवा कर शनिवार को अपने ससुराल चौगाईं लौट आई.
रविवार को खाना खाकर घर में सोने के लिए चली गई. जब रविवार को सुबह वह नहीं उठी तो घर के परिजनों ने रेखा के घर में जा कर देखा तो रेखा देवी के मुंह से गाज निकल रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद परिजनों ने मुरार पुलिस को सूचना दी.जहां सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मुरार थाना के एसआई कृष्णा सिंह ने बताया कि, एक महिला की जहर खाने से मौत हो गई है. मामले की जांच की जा रही है.
Post a Comment