35 सौ रुपये जमा करा कर 1 लाख रुपये देने का था वादा, भाग निकली कंपनी तो सड़क पर उतरी नारी शक्ति ..
बताया है कि, उनसे 1750 रुपये लिए जाते हैं जिनमें 1250 रुपये का बीमा होता है. तथा बाद में उन्हें 50 हक्सरदेने की बात कही जाती है वहीं दूसरी तरफ 35 सौ में 1 हज़ार रुपये उनके खाते में जमा कर 25 सौ का बीमा करने की बात कही जाती है. जिसके एवज में 1 लाख रुपये देने की बात कही गई थी.
सड़क पर उतर कर आक्रोश प्रदर्शन करती महिलाएं |
- उत्तर-प्रदेश तथा बिहार के कई जिलों में महिलाओं से ठगे थे पैसे.
- बक्सर शाखा के उद्घाटन के दौरान रुपये देने का था वादा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 35 सौ रुपये जमा कराकर 1 लाख रुपये देने का दावा करने वाली एक फर्जी कंपनी का उद्भेदन हुआ है. बताया जा रहा है कि रिकॉन म्यूचुअल नामक यह कंपनी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में चल रही थी जहां कंपनी के प्रबंधक व सदस्यों के द्वारा उत्तर प्रदेश तथा बिहार के बक्सर जिले विभिन्न महिला समूह बना कर प्रत्येक महिला 1750 रुपये से लेकर 35 सौ रुपये तक जमा कराए गए थे. कंपनी का दावा था कि बेहद कम समय में वह महिलाओं को 50 हज़ार रुपये से 1 लाख रुपये तक की राशि प्रदान करेगी. इसी आस में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने कंपनी के लोगों के यहां करोड़ों रुपए की राशि जमा करा दिया था. लेकिन, चिटफंड कंपनी के नुमाइंदे महिलाओं से करोड़ों रुपये झटक कर फरार हो गए. इस बात का खुलासा तब हुआ जब निर्धारित समयावधि पूरी होने के पश्चात महिलाएं बक्सर में खुल रहे नए कार्यालय में पैसा लेने पहुंची. हालांकि, मौके पर पहुंचने पर उन्हें कार्यालय का बोर्ड तो दिखा लेकिन ना तो कार्यालय खुला था और ना ही कर्मी वहाँ दिखा. जबकि, कंपनी के कर्मियों का कहना था कि, बक्सर शाखा के उद्घाटन के दौरान उन्हें पैसे दिए जाएंगे. लेकिन, जब महिलाओं को पैसे नहीं मिले तो उन्होंने खुद को ठगा महसूस किया और आक्रोशित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग-84 को जाम कर नारेबाजी करने लगी. बाद में मौके पर पहुंची औद्योगिक थाने की पुलिस ने महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया.
इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि, सड़क जाम कर रही महिलाओं ने बताया कि, यह कंपनी उत्तर प्रदेश तथा बिहार के कई गांव में फर्जी एनजीओ बनाकर पहले महिलाओं को प्रलोभन देती हैं तथा उसके बाद वहां से भाग जाती है. महिलाओं ने यह भी बताया है कि, उनसे 1750 रुपये लिए जाते हैं जिनमें 1250 रुपये का बीमा होता है. तथा बाद में उन्हें 50 हक्सरदेने की बात कही जाती है वहीं दूसरी तरफ 35 सौ में 1 हज़ार रुपये उनके खाते में जमा कर 25 सौ का बीमा करने की बात कही जाती है. जिसके एवज में 1 लाख रुपये देने की बात कही गई थी.
Post a Comment