Header Ads

असलहे के साथ तीन युवक गिरफ्तार, चौथे की हो रही तलाश ..

पुलिस पकड़े गए युवकों की निशानदेही पर उनके फरार साथी की भी तलाश कर रही है. पुलिस ने पकड़े गए युवकों के पास से दो बाइक बरामद की है. पुलिस मान रही है कि सभी बाइक चोर गिरोह के सदस्य भी हो सकते हैं.

- सिमरी थाना क्षेत्र के पुलिस ने किया गिरफ्तार
- वाहन चोर गिरोह से संबंध होने की संभावना

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: देसी कट्टे के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि, इस दौरान एक अन्य युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. यह सफलता पुलिस को स्थानीय थाना क्षेत्र के आशा पड़री चौक पर गुरुवार की शाम तकरीबन 5:30 बजे मिली. बताया जा रहा है कि, पुलिस पकड़े गए युवकों की निशानदेही पर उनके फरार साथी की भी तलाश कर रही है. पुलिस ने पकड़े गए युवकों के पास से दो बाइक बरामद की है. पुलिस मान रही है कि सभी बाइक चोर गिरोह के सदस्य भी हो सकते हैं.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक संध्या 5:30 बजे पुलिस वाहन के द्वारा गस्ती की जा रही थी. इसी दौरान आशा पड़री चौक पर पुलिस की वाहन को देख कर दो बाइक पर सवार चार युवक भागने लगे. संदेह होने पर पुलिस ने पीछा कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया जबकि, दूसरा बाइक चालक भाग निकला. बाद में पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के निशानदेही पर तत्काल चक्की पांडेय डेरा में छापेमारी की जहां तीसरे युवक को भी पकड़ लिया गया. बाद में एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है. मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि, गिरफ्तार युवकों में से जयराम यादव, राजेश यादव और दीपक यादव शामिल हैं. जबकि एक अन्य राजकुमार यादव फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया पकड़े गए युवकों के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है.















No comments