Header Ads

नाई ने चलाया उस्तरा, घायल हुआ युवक ..

इस बीच दोनों के बीच बात बढ़ने लगी. इसके बाद गाली-गलौज से देखते ही देखते नौबत हाथापाई की आ गई. दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे का प्रयोग किया. इसी बीच दीपक ठाकुर ने दाढ़ी बनाने वाला उस्तरा निकाल जितेंद्र के ऊपर प्रहार कर दिया.

 - डुमरांव थाना क्षेत्र का है मामला
- शेविंग कराने के दौरान हुआ था विवाद


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमरांव थाना क्षेत्र के खिरौली गांव में दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.घायल को गंभीर हालत में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसका इलाज किया गया. घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल कायम है.

घटना बुधवार की रात 9 बजे की है. बताया जा रहा है कि, गांव के जितेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना कमकर ने गांव के ही दीपक ठाकुर उर्फ टिमिल ठाकुर से सेविग करायी थी. इस क्रम में दाढ़ी थोड़ी सी कट गई थी. दिन में हुई इस बात की इस बात की चर्चा रात में स्थानीय पकड़ी मोड़ पर शुरू हुई. इस बीच दोनों के बीच बात बढ़ने लगी. इसके बाद गाली-गलौज से देखते ही देखते नौबत हाथापाई की आ गई. दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे का प्रयोग किया. इसी बीच दीपक ठाकुर ने दाढ़ी बनाने वाला उस्तरा निकाल जितेंद्र के ऊपर प्रहार कर दिया. यह प्रहार से जितेंद्र के चेहरे पर बांयी ओर पड़ा और पूरा गाल कट गया. स्थिति की गंभीरता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि जितेंद्र का इलाज कर रहे अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टरों को उसके गाल पर 16 से अधिक टांके लगाने पड़े. उधर, इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल कायम है. जख्मी जितेंद्र ने थाना में लिखित सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है. जबकि, हमलावर दीपक ठाकुर फरार बताया जाता है. डुमरांव पुलिस शांति व्यवस्था के प्रयास में लगी है. ताकि, घटना के कारण दूसरा विवाद न हो.















No comments