Header Ads

समाज को दिशा देने वाले लोगों को पंचायत के मुखिया करेंगे सम्मानित .. ..

मुखिया ने बताया कि, जिन लोगों को सम्मानित किया जाना है उनमें पूर्व मुखिया तथा वार्ड सदस्य, वर्तमान वार्ड सदस्य, न्यायाधीश अधिवक्ता, शिक्षक, किसान सरकारी स्कूलों की रसोईया एवं स्थानीय विधायक भी शामिल हैं. 

- मुखिया जयप्रकाश कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम
- तैयारियां जोरों पर, 9 फरवरी को होगा आयोजन.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखंड के छोटका नुआंव पंचायत के वर्तमान मुखिया के द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. बताया जा रहा है कि, इस  समारोह में नए तथा पुराने जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविद, प्रशासनिक अधिकारी समेत तमाम बुद्धिजीवियों को सम्मानित किया जाएगा.

जानकारी देते हुए मुखिया जयप्रकाश कुमार ने बताया कि समाज को नई दिशा देने वाले नए तथा पुराने जनप्रतिनिधि प्रबुद्ध जन व शिक्षाविद समेत ऐसे लोगों को सम्मानित किए जाने की योजना है. उनके द्वारा पहली बार आयोजित इस समारोह में उन्हें सम्मानित किया जाएगा जिन का योगदान समाज के लिए काफी ज्यादा रहता है या रहा है. मुखिया ने बताया कि, जिन लोगों को सम्मानित किया जाना है उनमें पूर्व मुखिया तथा वार्ड सदस्य, वर्तमान वार्ड सदस्य, न्यायाधीश अधिवक्ता, शिक्षक, किसान सरकारी स्कूलों की रसोईया एवं स्थानीय विधायक भी शामिल हैं. इसके अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा उन्होंने बताया कि, यह सम्मान पंचायत की जनता की तरफ से उनके द्वारा सभी लोगों को देखकर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की जाएगी. कार्यक्रम 9 फरवरी के दिन में 1:00 बजे से पंचायत के पंचायत भवन में आयोजित किया गया है. आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर है.

मुखिया ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि, वह इस समारोह में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करा कर उनके द्वारा पहली बार किए जा रहे इस प्रयास को हौसला प्रदान करें.















No comments