Header Ads

35 दिन से बैठे धरनार्थियों ने कहा, सरकार खो चुकी है जनता का विश्वास ..

कहा कि, संविधान की प्रस्तावना का पहला शब्द "हम" महानतम शब्द है या शब्द वास्तविक अर्थों में भारतीय पहचान और अस्मिता से जुड़ा हुआ है. यह व्यक्ति नहीं बल्कि, समाज महत्वपूर्ण है वह भारतीय समाज दोनों केवल हिंदू समाज है.

- सीएए, एनआरसी, एनआरपी के विरोध में 35 वें दिन भी जारी रहा धरना
- पूर्व एमएलसी नंदकिशोर राम ने की अध्यक्षता

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सीएए एनआरसी, एनआरपी के विरोध में "हम भारत के लोग" के बैनर तले 35 वें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा. धरने की अध्यक्षता पूर्व एमएलसी नंदकिशोर राम तथा संचालन मो. नासिर खान ने किया. वक्ताओं ने कहा कि, आजाद भारत पर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शायद पहले प्रधानमंत्री और गृह मंत्री हैं जिन पर देश के करोड़ों नागरिकों को अब विश्वास नहीं है. वक्ताओं ने कहा कि, संविधान की प्रस्तावना का पहला शब्द "हम" महानतम शब्द है या शब्द वास्तविक अर्थों में भारतीय पहचान और अस्मिता से जुड़ा हुआ है. यह व्यक्ति नहीं बल्कि, समाज महत्वपूर्ण है वह भारतीय समाज दोनों केवल हिंदू समाज है. बल्कि मुस्लिम, इसाई सब का समाज है. उन्होंने कहा कि, इतिहास में इतना लंबा धरना प्रदर्शन कम ही होता है. जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं उनकी आवाज सामान्य नहीं है.

मौके पर वरीय अधिवक्ता गणपति मंडल, पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह, रामबचन बौद्ध, युवा राजद अध्यक्ष बबलू यादव, कांग्रेस नेता कामेश्वर पांडेय, बजरंगी मिश्रा, डॉ. सत्येंद्र ओझा, आमिर खान, सुधीर गुप्ता, मकबूल आलम जुनैद आलम, मोहम्मद रेहान, विवेक कुमार, आफताब अंसारी, राजेश शर्मा, रामा शंकर कुशवाहा संतोष भारती, अजहर खान, समेत कई लोग मौजूद रहे.











No comments