Header Ads

वीडियो: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के निजी सहायक पर सिविल सर्जन का गंभीर आरोप, कहा देते रहते हैं धमकी ..

उन्होंने बताया नारायण जी ओझा मंत्री के निजी सहायक हैं, तथा उन्होंने सिविल सर्जन को इसलिए फोन किया था कि, जो कुर्सियां बाहर से कैंसर डिटेक्शन सेंटर में लगवाने के लिए आई हैं उन्हें सीएस के द्वारा जल्द से जल्द असेंबल कराया जाए. उन्होंने सीएस के द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. 

- कैंसर डिटेक्शन सेंटर के उद्घाटन के दौरान के इंतजामों को लेकर किया था फोन
- कहा, अभद्रता से की बात, पहले भी देते रहे हैं धमकियां

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के निजी सहायक पर बक्सर की सिविल सर्जन उषा किरण वर्मा ने संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने यह कहा है कि मंत्री के मीडिया प्रभारी के रूप में उन्हें फोन करने वाले नारायण ओझा नामक व्यक्ति ने उन्हें फोन पर धमकी दी है. 

इस बाबत सीएस ने बताया कि, कैंसर डिटेक्शन सेंटर के उद्घाटन के दौरान इंतजामों को लेकर नारायण ओझा ने उन से बुरी तरह बात की. यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि वह इंतजाम नहीं करेगी तो और कौन करेगा? सीएस से बताया कि, यह कोई पहली बार नहीं है जब उन्हें मंत्री के कथित मीडिया प्रभारी ने धमकी दी है. उन्होंने पूर्व में भी उन्हें कई बार इस तरह की धमकी दी है. बताते चलें कि, बक्सर सदर अस्पताल में कैंसर डिटेक्शन सेंटर का उद्घाटन किया जाना है, जिसको लेकर किए जाने वाली तैयारियों होने वाले खर्चे तथा अन्य इंतजामों को लेकर सिविल सर्जन को फोन किया गया था. इस संदर्भ में केंद्रीय मंत्री का पक्ष जानने के लिए उनके मीडिया प्रभारी नितिन मुकेश से बात की गई तो उन्होंने बताया नारायण जी ओझा मंत्री के निजी सहायक हैं, तथा उन्होंने सिविल सर्जन को इसलिए फोन किया था कि, जो कुर्सियां बाहर से कैंसर डिटेक्शन सेंटर में लगवाने के लिए आई हैं उन्हें सीएस के द्वारा जल्द से जल्द असेंबल कराया जाए. उन्होंने सीएस के द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. 

बहरहाल, जिले में मीडिया के सामने आकर किसी अधिकारी का किसी मंत्री के निजी सहायक के विरुद्ध आरोप लगाने का संभवतः यह पहला मामला है. ऐसे में देखना यह होगा कि, बक्सर पहुंच रहे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सह स्थानीय सांसद इस मामले में किस प्रकार हस्तक्षेप करते हैं?












No comments