Header Ads

साइबर कैफे संचालक को साइबर ठगों ने लगाया हज़ारों रुपयों का चूना ..

रकम के खाते से कटने का संदेश मोबाइल पर प्राप्त होते ही पीड़ित ने तुरंत उसी नंबर पर फोन किया जिस नंबर से उसे ऐसा करने का निर्देश दिया गया था लेकिन, मोबाइल स्विच ऑफ मिला.

- मामले में साइबर सेल तथा बैंक में दर्ज कराई गई शिकायत
- नौकरी के फॉर्म भरने के लिए वेबसाइट पर आवेदन करने पहुंची थी बेरोजगार युवतियां.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर में साइबर क्राइम का एक अनोखा मामला सामने आया है. जिसमें साइबर अपराधियों ने साइबर कैफे चलाने वाले एक व्यक्ति के खाते से तकरीबन 23 हज़ार रुपयों की अवैध निकासी कर ली है. मामले में पीड़ित ने साइबर सेल तथा संबंधित बैंक को सूचना देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. 

मामले में मिली जानकारी के मुताबिक. नगर के मेन रोड स्थित प्रदुमन जी के हाता के सामने अवस्थित एक साइबर कैफे में पहुंची दो युवतियों ने बैंक में नौकरी प्रदान करने का दावा करने वाली एक वेबसाइट क्वीकर सेलेक्शन डॉट इन में फॉर्म भरने की बात कही, जिसके बाद साइबर कैफे संचालक सूर्य प्रताप के द्वारा उक्त वेबसाइट पर फॉर्म भरते हुए खाते से 29 रुपये का भुगतान किया लेकिन, गलती से भुगतान 29 की जगह 2929 रुपए हो गया. बाद में उन्होंने अपनी भूल पर वेबसाइट में दिए गए नंबर पर फोन किया तथा पैसे वापस करने का अनुरोध किया. जिसके बाद दूसरी तरफ से  विनय अग्रवाल नामक व्यक्ति द्वारा उसे वेबसाइट पर एक फॉर्म भरने की बात कही गई.

इसके बाद जैसे ही साइबर कैफे संचालक ने वेबसाइट पर फॉर्म भरा उसके खाते से पुनः 20,029 रुपये और कट गए. रकम के खाते से कटने का संदेश मोबाइल पर प्राप्त होते ही पीड़ित ने तुरंत उसी नंबर पर फोन किया जिस नंबर से उसे ऐसा करने का निर्देश दिया गया था लेकिन, मोबाइल स्विच ऑफ मिला. ऐसे में जब साइबर कैफे संचालक को खुद के साथ साइबर ठगी होने का अंदेशा हुआ तो उसने मामले को लेकर साइबर सेल तथा अपने बैंक को मेल कर इस घटना की जानकारी दी. वहीं, मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.











No comments