वायरल ऑडियो मामले में लाइन हाजिर हुए नावानगर थानाध्यक्ष ..
इस बीच नावानगर थानाध्यक्ष को पुलिस केंद्र में अपना योगदान देने को कहा गया है. हालांकि, यह ऑडियो क्लिप किस प्रकार का है इसके बारे में एसपी ने कोई जानकारी नहीं दी.
- एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर की गई कार्रवाई
- बताया, सामने आया है एक ऑडियो क्लिप, की जा रही है जांच
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा तथा उनकी टीम लगातार कार्य कर रही हैं. नतीजा यह है कि निरंतर पुलिस को कई सफलताएं मिल रही हैं. बताया जा रहा है कि एसपी ने स्पष्ट कर दिया है कि पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए हर प्रकार के कार्य किए जाएंगे तथा इसमें कहीं से भी कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
इसी बीच वायरल ऑडियो के एक मामले में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर नावानगर थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया है. उधर, वायरल ऑडियो की जांच की जा रही है पुलिस सूत्रों के मुताबिक वायरल ऑडियो थानाध्यक्ष का है जिसमें उन्होंने कुछ ऐसी आपत्तिजनक बातें की है जो कि भ्रष्टाचार में संलिप्तता उजागर करती है.
इस बाबत जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि, एक वायरल ऑडियो सामने आया है जिसकी जांच की जा रही है. इस बीच नावानगर थानाध्यक्ष को पुलिस केंद्र में अपना योगदान देने को कहा गया है. हालांकि, यह ऑडियो क्लिप किस प्रकार का है इसके बारे में एसपी ने कोई जानकारी नहीं दी. दूसरी तरफ इस प्रकार के मामले के सामने आने के बाद इसकी चर्चा जोर-शोर से पुलिस महकमे में चल रही है.
Post a Comment