Header Ads

होली मिलन के दौरान खूब उड़े प्रेम तथा सद्भावना के रंग ..

लोगों को पौराणिक परंपराओं से अवगत कराया. गायिका तनु दूबे ने होली गीत गाकर समा बाँध दिया. उन्होंने अपने गीत के माध्यम से सबको सद्भावना और भाईचारे के साथ होली का त्योहार मनाने की बात कही. 

- समाजसेवी जितेंद्र पांडेय के द्वारा किया गया होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन
- पारंपरिक गीतों को गाकर पौराणिक परंपराओं से कराया लोगों को अवगत

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के गजाधर गंज में समाजसेवी जितेंद्र पांडे के निवास पर शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दीं. मौके पर श्री पांडेय ने कहा कि, होली समानता और भाईचारे का पर्व है. इसे हंसी खुशी से मनायें. 

इस दौरान अदफा से पहुंचे कलाकारों ने गांव फगुआ गाकर लोगों को पौराणिक परंपराओं से अवगत कराया. गायिका तनु दूबे ने होली गीत गाकर समा बाँध दिया. उन्होंने अपने गीत के माध्यम से सबको सद्भावना और भाईचारे के साथ होली का त्योहार मनाने की बात कही. 

मौके पर धर्मेंद्र पांडे हरेराम पांडेय संतोष पांडे सत्येंद्र सिंह पवन गुप्ता बिगन लाल झब्बू पांडेय श्रीनिवास पांडे समेत कई लोग मौजूद रहे











No comments