फ़ेसबुक एकाउंट हैक कर कई लोगों से ठगे हज़ारों रुपये ..
वहीं, रमेश जायसवाल ने जब अपना फेसबुक अकाउंट खोलना चाहा तो गलत पासवर्ड डालने का संदेश उनके पास आया जिसके बाद यह स्पष्ट हो गया कि, उनका फेसबुक आईडी हैक हो चुका है.
- गूगल-पे तथा फोन-पे के माध्यम से मांगे रुपये.
- ठगी का एहसास होने पर दर्ज कराई गई नगर थाने में प्राथमिकी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "मैं बहुत मुसीबत में हूं. मुझे 20 हज़ार रुपयों की तत्काल आवश्यकता है. कृपया गूगल-पे के माध्यम से मुझे इस नंबर पर पैसे भेज दें. मैं कल तक पैसे चुका दूंगा।" कुछ इसी तरह का संदेश ठठेरी बाजार के रहने वाले रमेश कुमार जायसवाल के मित्रों को रमेश के फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से मिला. कई लोगों ने मैसेज को देखकर पैसों का भुगतान भी कर दिया. बाद में जब उन्होंने यह जानने के लिए कि पैसे पहुंचे अथवा नहीं? रमेश जायसवाल को फोन किया तो उन्होंने बताया है कि, उन्होंने तो कभी पैसे मांगे ही नहीं थे. ऐसे में पैसे भेजने वाले को जब ठगी का अहसास हुआ तो उसने पुनः फेसबुक पर चैटिंग करनी शुरू की लेकिन, दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. वहीं, रमेश जायसवाल ने जब अपना फेसबुक अकाउंट खोलना चाहा तो गलत पासवर्ड डालने का संदेश उनके पास आया जिसके बाद यह स्पष्ट हो गया कि, उनका फेसबुक आईडी हैक हो चुका है.
पैसे भेजने वाले लोगों ने बताया कि, उन्हें 9127317427 तथा 9126256088 पर गूगल पर अथवा फोन-पे के माध्यम से पैसे भेजने को कहा गया था. एक साथ 20 हज़ार रुपये की राशि नहीं ट्रांसफर होने पर उनसे 10 हज़ार तथा पांच-पांच हज़ार रुपये कर पैसे मांगे गए और कंफर्मेशन के लिए स्क्रीन शॉट भेजने को भी कहा गया था.
रमेश जायसवाल ने बताया कि, 22 फरवरी की सुबह 9:00 बजे उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया था. जिसके बाद उनके मित्रों को संदेश आने शुरू हो गए थे. मामले को लेकर उन्होंने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. साथ ही साथ उन्होंने अपने मित्रों को भी उनके फेसबुक आईडी से किसी प्रकार के संदेश आने पर ध्यान नहीं देने की बात कही है.
Post a Comment