Header Ads

नए जिलाधिकारी की हिदायत, कार्य संस्कृति में सुधार लाए अधिकारी ..

उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भी इस कार्य में तेजी लाने हेतु पंचायत स्तर पर ग्राम सभा का आयोजन कर सभी मुखिया गणों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि, प्रतिदिन इन तीनों कार्डों के बनने की स्थिति की समीक्षा की जाएगी.

- स्टूडेंट क्रेडिट, किसान क्रेडिट तथा आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश.
- जल-जीवन-हरियाली के कार्यो की विस्तार पूर्वक होगी समीक्षा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की एक बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई. अपनी प्रथम बैठक में ही जिला पदाधिकारी ने लापरवाह पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अपने कार्य संस्कृति में सुधार लाने के सख्त निर्देश दिए. बारी-बारी से सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों से अपना परिचय देने एवं अपने विभाग से संबंधित कार्य योजना को बताने को कहा गया.

किसान क्रेडिट कार्ड, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं आयुष्मान भारत के तहत बनने वाले गोल्डन कार्ड निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. आयुष्मान भारत के तहत बन रहे गोल्डन कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर जिला पदाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भी इस कार्य में तेजी लाने हेतु पंचायत स्तर पर ग्राम सभा का आयोजन कर सभी मुखिया गणों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि, प्रतिदिन इन तीनों कार्डों के बनने की स्थिति की समीक्षा की जाएगी.

लोक शिकायत निवारण कार्यालय में प्राप्त परिवाद पत्र को त्वरित गति से संस्था में निष्पादित करने का निर्देश भी डीएम के द्वारा दिया गया. वहीं सभी कार्य विभागों के कार्यपालक अभियंताओं को अपने अपने विभाग से संबंधित चल रहे कार्यों की वास्तविक स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया ताकि, स्वच्छता से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की जा सके.उन्होंने कहा कि, जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में चलाए जा रहे कार्यों की अलग से विस्तार पूर्वक समीक्षा की जाएगी. वहीं, सरकार के सात निश्चय के अंतर्गत जिले में चल रहे विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी भी उन्होंने विस्तार से देने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार, सिविल सर्जन डॉ उषा किरण वर्मा, सूचना सह जनसंपर्क पसाधिकारी कन्हैया कुमार के साथ-साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता मौजूद रहे.











No comments